बाउंड्रीवाॅल तोड़ कर माॅल के बेसमेंट में भरे पानी में गिरे कार चालक की मौत। जागरण
जागरण संवाददाता, ग्रेटर नाेएडा। नाॅलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सेक्टर-150 मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्रीवाॅल तोड़ते हुए निर्माणाधीन शॉपिंग माॅल के बेसमेंट में भरे पानी में जा गिरी।
आसपास के लोगों की सूचना पर पीवीआर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस, दमकल कर्मी और एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। स्थानीय गोताखोराें की मदद से रेस्क्यू कर कार में फंसे चालक को तब तक बाहर निकाला गया।
गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। कार चालक की पहचान युवराज (27) पुत्र राजकुमार मेहता निवासी सेक्टर-150 नोएडा के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया हादसा मोड़ पर तेज के कारण कार अनियंत्रित होने से हुआ है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- UP सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति, नोएडा के आबकारी अधिकारी निलंबित; शराब ओवर-रेटिंग में मिलीभगत का आरोप |