LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 538
पुलिस ने धोखाधड़ी और प्रतिरूपण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, बिश्नाह। बिश्नाह पुलिस ने पंजाब के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज होशियारपुर रेंज की फर्जी नेम प्लेट लगाकर गाड़ी चला रहे थे। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरत रही पुलिस ने जांच के लिए इस गाड़ी को रोका और गाड़ी में सवार तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पूछताछ की तो पाया कि गाड़ी पर फर्जी नेम प्लेट लगाई गई थी।
थाना प्रभारी बिश्नाह राकेश सिंह जम्वाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने विशेष नाका लगाया हुआ था तभी एक रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी07बीजेड-3108 वाली एक मारुति सुजुकी अर्टिगा कार को जांच के लिए रोका क्योंकि उस कार के आगे असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज, होशियारपुर रेंज पंजाब लिखी फर्जी नेम प्लेट लगी हुई थी।
जब थाना प्रभारी राकेश सिंह जम्वाल ने यहां आने का कारण पूछा तो वे पुलिस पर रोब जमाने लगे। जांच के दौरान, गाड़ी में बैठे लोग सरकारी अधिकारी के नाम और प्रतीक चिन्ह का गलत इस्तेमाल करके अनुचित प्रभाव डालने की कोशिश कर रहे थे।पुलिस को उनके चरित्र पर संदेह हुआ और उनको पूछताछ की तो वे फर्जी पत्रकार बन कर भी पुलिस पर प्रभाव डालने की कोशिश करने लगे पर बिश्नाह पुलिस पर उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और उनको बेनकाब कर दिया।
कई मीडिया चैनलों के पहचान पत्र भी थे
पकड़े गए तीन लोगों को उनकी असलियत सामने लाकर उन पर मामला दर्ज कर लिया। मुख्य आरोपित की पहचान सुनील कुमार उर्फ लखा निवासी होशियारपुर, पंजाब के रूप में हुई है। साथ में उसके दो अन्य साथी भी थे, उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तलाशी में पता चला कि आरोपित सुनील कुमार के पास कई मीडिया चैनलों के पहचान पत्र भी थे, जिससे दुरुपयोग और धोखाधड़ी का संदेह हुआ।
पुलिस इसे गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि से भी देख रही है। आरोपित अपनी गाड़ी पर फर्जी नेम प्लेट और पहचान पत्र रखने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। तीनों आरोपितों को गाड़ी के साथ पुलिस स्टेशन बिश्नाह ले जाया गया। उनके खिलाफ धोखाधड़ी और किसी बड़े पद की नेम प्लेट लिखने के लिए संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। |
|