करनाल के सालवन में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचला, मौत। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सहयोगी, असंध (करनाल)। उपमंडल के गांव सालवन में नहर की पटरी पर फफड़ाना शुगर मिल की तरफ जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
चारों युवक गांव सालवन के ही रहने वाले हैं। सूचना के बाद डीएसपी गोरखपाल राणा मौके पर पहुंचे। साहिल के शव को असंध और प्रिंस का शव करनाल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया। वहीं, घायलों का करनाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गांव सालवन निवासी 21 वर्षीय लक्की, 19 वर्षीय साहिल, 20 वर्षीय प्रिंस व 19 वर्षीय जितेंद्र गांव से बाइकों से असंध की तरफ जा रहे थे। रास्ते में नहर की पटरी पर युवक एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए, जिनमें से साहिल ने मौके पर दम तोड़ दिया और प्रिंस ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं लक्की और जितेंद्र का करनाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से भाग गया।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। ट्रैक्टर ट्राली के साथ हादसा हुआ है। दो प्रिंस और साहिल की मौत हो गई है। जबकि दो घायल है। ट्राली का हुक टूटा हुआ है। शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। आगामी छानबीन शुरू कर दी है। |