शुभमन गिल के पास 3 लाख का वाटर प्यूरीफायर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे और निर्णायक मैच के लिए इंदौर पहुंच चुकी है। हाल के समय में इंदौर पूरे भारत में काफी चर्चा में रहा। इसका कारण यहां का दूषित पानी था जिसकी पीने से कई लोगों की जान चली गई है। ये मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है और टीम इंडिया भी इसे लेकर सावधान है। टीम इंडिया ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी इसे लेकर सतर्क है और कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
यूं तो टीम इंडिया इंदौर के फाइव स्टार होटल में रुकी है। टीम इंडिया को देखते हुए होटल ने भी काफी इतंजामात किए होंगे। वैसे भी फाइव स्टार होटल अपनी साफ-सफाई और हाइजीन के लिए जाने जाते हैं। फिर भी टीम इंडिया को जाहिर दौर पर टेंशन होगी।
3 लाख का प्यूरीफायर
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल दूषित पानी से बचने के लिए अपने साथ इंदौर में तीन लाख रुपये का वाटर प्यूरीफायर लेकर गए हैं। ये प्यूरीफायर आरओ और बोतल में बंद पानी को भी दोबारा शुद्ध करता है। गिल ने ये मशीन अपने कमरे में लगवाई है। एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है और ये भी बताया है कि जब टीम इंडिया के मीडिया मैनेजर से इस बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कमेंट करने से मना कर दिया।
होटल में सुरक्षित पानी को लेकर तमाम तरह के विकल्प हैं जिनमें आरओ के पानी से लेकर बोतलों का पानी भी शामिल है, लेकिन टीम इंडिया और ज्यादा सावधानी बरतना चाहती है। पानी को लेकर वैसे भी भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काफी सजग रहते हैं। वह इवियान नैचुरल स्प्रिंग वाटर ही पीते हैं जो फ्रांस से आता है।
ये है पूरी घटना
इंदौर के भागीरथपुरा एरिया में दूषित पानी पीने से अभी तक कुल 23 लोगों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश सरकार ने हाई कोर्ट में 15 लोगों की मौत बताई है लेकिन मुआवजा 21 परिवारों को दिया है। छह मरीज अभी तक आईसीयू में हैं। एक मरीज को जनरल वार्ड में शिफ्ट किया गया है जबकि बाकी तीन वेंटीलेटर पर हैं। इस विवाद के बाद मध्य प्रदेश की सरकार का भी काफी आलोचना हुई थी।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: सुबह-सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली, भस्मारती में हुए शामिल
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: कभी जो भारत की ताकत थी, वही कमजोर कड़ी बनी; सर्दी के मौसम में फायदा उठाने तैयार न्यूजीलैंड |
|