नशीले पदार्थों व मांस-मछली की दुकानों पर रोक की अपील
संवाद सूत्र, पोटका। हल्दीपोखर के ओडिशा रोड में 20 जनवरी से 27 जनवरी तक आठ दिवसीय महा भागवत कथा के आयोजन को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है। इसको लेकर भागवत कमेटी द्वारा हल्दीपोखर में ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाभागवत कथा के दौरान आठ दिनों तक क्षेत्र में नशीले पदार्थों एवं मांस-मछली (नॉनवेज) की दुकानों को बंद रखा जाएगा। इस संबंध में बाजार में माइक से घोषणा कर दुकानदारों एवं आम लोगों से सहयोग की अपील की गई।
मांस-मछली की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने का आग्रह
कमेटी ने बताया कि वृंदावन से पधार रहे कथा वाचक उमा शंकर शुक्ला द्वारा आठ दिनों तक महा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा के दौरान पवित्र वातावरण बनाए रखने के लिए नशीले पदार्थों तथा मांस-मछली की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखने का आग्रह किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग कथा में शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, चिंटू अग्रवाल, रंजन दास, शीतल मंडल, दिनेश कर, निलय मंडल, प्रिंस नायक, उत्पल बोस, महेश साहू, घनश्याम मंडल, पंकज राणा, सूरज मोदक सहित भागवत कमेटी के कई सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे। |