घटना की जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी।
संवाद सूत्र ओरमांझी(रांची)। ओरमांझी थाना क्षेत्र में कालीन व्यापारी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपियों के पास से लूटी गई पूरी नकद राशि, कालीन, चादरें, मोबाइल फोन और मोपेड बरामद कर ली गई है।
13 जनवरी की है घटना
थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की है। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर निवासी कालीन व्यापारी शानू खान अपनी मोपेड (यूपी 27 एवी-2163) से ओरमांझी क्षेत्र में कालीन और चादरें बेचने आया था।
इसी दौरान एक युवक ने खुद को ग्राहक बताकर व्यापारी से फोन पर संपर्क किया और खरीदारी के बहाने सुनसान स्थान पर बुलाया।
पहचान का उठाया फायदा
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी सबीर अंसारी अपनी भगनी के घर कुटे गांव में रुका हुआ था। वह पहले से व्यापारी के संपर्क में था। इसी परिचय का फायदा उठाकर उसने खरीदारी के बहाने व्यापारी को मिलने के लिए बुलाया।
उसे कुच्चू जंगल की ओर ले गया। वहां उसने अपने साथी अजहर अंसारी (निवासी रातू) को भी बुला लिया।
हथियार के बल पर लूट
जंगल में पहुंचते ही दोनों आरोपियों ने हथियार दिखाकर व्यापारी को डराया और उससे 5,000 रुपये नकद, 13 कालीन, 6 चादरें, एक मोबाइल फोन और उसकी मोपेड लूट ली।
घटना के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विशेष टीम का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी के निर्देश पर सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आपराधिक रिकॉर्ड की जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। इस कार्रवाई में डीएसपी अजुज उरांव, थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी, पुअनि सतीष कुमार, अमित कुमार तथा थाना के रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। |
|