जमालपुर रेलवे स्टेशन। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। मालदा रेल मंडल का तीसरा सबसे अधिक राजस्व देने वाला जमालपुर स्टेशन अब एक बड़े विस्तार की ओर बढ़ रहा है। स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाने की तैयारी तेज हो गई है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
वर्तमान में भागलपुर-किऊल रूट की ट्रेनों के लिए यहां तीन मुख्य प्लेटफार्म हैं, जबकि एक छोटा प्लेटफार्म (जिसे प्लेटफार्म संख्या चार कहा जाता है) से खगड़िया और बेगूसराय रूट की ट्रेनों का संचालन होता है।
ट्रेनों के अत्यधिक दबाव के कारण अक्सर प्लेटफार्म खाली नहीं रहते, जिससे कई गाड़ियां आउटर सिग्नल पर खड़ी रहने को मजबूर हो जाती हैं। ऐसे में दो अतिरिक्त प्लेटफार्म के निर्माण से न केवल ट्रेनों का परिचालन सुगम होगा, बल्कि आउटर पर गाड़ियों की अनावश्यक प्रतीक्षा की समस्या से भी निजात मिलेगी।
लंबे समय से लटका है निर्माण
दरअसल, जमालपुर जंक्शन परिसर में जगह की कमी के कारण लंबे समय से नए प्लेटफार्म का निर्माण अटका हुआ था। रेलवे की जमीन पर स्थित आर्मी ट्यूटोरियल (टीए) कैंप हटने के बाद यह संभावना बनी कि रेल कारखाना के कुछ शेड वहां शिफ्ट किए जाएंगे, लेकिन यह योजना अब ठंडे बस्ते में चली गई है।
इसके बावजूद, रेलवे विभाग की ओर से प्लेटफार्म विस्तार को लेकर कागजी कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रस्ताव है कि रेल कारखाना की जमीन पर दो नए प्लेटफार्म का निर्माण किया जाए।
इससे जहां यात्रियों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा, वहीं नई ट्रेनों के परिचालन की संभावनाएं भी प्रबल होंगी। रेलवे महकमा जिस गति से तैयारी कर रहा है, उससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि वर्ष 2026 में यह महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर उतरती नजर आएगी।
प्लेटफार्म की संख्या बढ़ने के बाद जमालपुर स्टेशन एक बड़े जंक्शन के रूप में उभर सकता है, जहां से पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण दिशा की ओर यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
यात्रियों की सुने
बचपन से ही जमालपुर स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म देखे आए हैं। दो प्लेटफार्म और बढ़ेगी यह तो अच्छी बात है अब देखना है कि प्लेटफार्म की संख्या कब बढ़ता है और नई-नई ट्रेनों का परिचालन कब होता है। इससे हम यात्रियों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके। -शिवलाल रजक, यात्री
यात्री सुविधा को लेकर स्टेशन पर बहुत काम तेजी से हो रहा है लेकिन ट्रेनों के लेट लतीफ का सिलसिला आज भी जारी है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्लेटफार्म बढ़ाने की जानकारी मिली है। रेल प्रशासन का यह निर्णय अच्छा है। -अशोक सिंह चौहान, यात्री
दो अतिरिक्त प्लेटफार्म बढ़ाने की योजना रेलवे की है जिस पर काम तेजी से चल रहा है। सबकुछ ठीक रहा तो 2026 में महत्वपूर्ण योजना को जमीनी रूप दिया जा सकेगा। इससे कि यात्रियों को बेहतर सुविधा के साथ कई नई ट्रेन का परिचालन भी होगा। -मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम मालदा |
|