फसल सुरक्षा के लिए कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई थी जिसमें सियार फंस गया।
जागरण संवाददाता, बीजपुर (सोनभद्र)। जरहा वन रेंज के बकरिहवा के पास शुक्रवार की रात एक सियार खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तारों में फंस गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद सियार को सुरक्षित बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। बकरिहवा के पास सड़क किनारे खेत में फसल सुरक्षा के लिए कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई थी।
इसी बाड़ को पार करने की कोशिश में एक सियार उसमें फंस गया। सुबह होते ही जब राहगीरों की नजर तारों में जकड़े जानवर पर पड़ी, तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देखकर डरा हुआ सियार आक्रामक हो गया और वहां से निकलने के लिए छटपटाने लगा। तारों से निकलने की कोशिश में उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म भी हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन दरोगा प्रेम शंकर पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सियार बुरी तरह तारों में उलझा हुआ था और काफी गुस्से में था जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया था। वन कर्मियों ने सूझबूझ और कड़ी मशक्कत के बाद तारों को काट कर और फैलाकर सियार को सुरक्षित बाहर निकाला।
जरहा वन रेंज के रेंजर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि खेत में लगे सुरक्षा तारों के बीच जानवर फंस गया था। सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे रेस्क्यू किया और सुरक्षित आजाद कर दिया है। तार से निकलते ही वह जंगल की ओर चला गया |
|