हजारीबाग जिला प्रशासन ने उपायुक्त के फर्जी व्हाट्सएप कॉल से लोगों को सतर्क किया है।
जागरण संवाददाता, हजारीबाग। जिले में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल बनाकर अधिकारियों एवं आम नागरिकों से अवैध रूप से पैसे की मांग किए जाने का मामला सामने आया है।
जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि ठगों द्वारा उपयोग किए जा रहे मोबाइल नंबर 84564952162 और 84823486196 पूरी तरह से फर्जी हैं।
इन नंबरों का जिला प्रशासन से कोई संबंध नहीं है और न ही प्रशासन इस प्रकार के किसी भी कॉल, संदेश या व्हाट्सएप संवाद की पुष्टि करता है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी व्यक्ति को उपायुक्त के नाम से इस प्रकार का कोई कॉल, संदेश या व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त होता है, तो उस पर किसी भी तरह का विश्वास न करें और न ही किसी प्रकार का भुगतान करें।
प्रशासन ने की अपील- सतर्क रहें और अफवाहों से बचें
साथ ही, ऐसे किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश की सूचना तत्काल स्थानीय थाना, साइबर सेल अथवा जिला प्रशासन को देने की अपील की गई है, ताकि दोषियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।
जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों एवं नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें, अफवाहों से बचें और इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करें, ताकि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार न हो। |