मकान में दो साल से चल रहा है देह व्यापार का धंधा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कैथल। वार्ड नंबर 14 स्थित सुभाष नगर के एक मकान में दो साल से वेश्यावृत्ति का धंधा चला हुआ है, इससे वार्ड वासियों में रोष बढ़ रहा है। नगर वासियों ने बताया कि तीन दिन पहले मकान में विवाद हो गया, जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ।
इस कारण नगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इससे माहौल भी खराब हो रहा है। विवाद को लेकर मोहल्ले के लोगों ने मकान मालिक से शिकायत की। शनिवार को लोगों ने 112 नंबर को काल कर घटना की जानकारी दी। मोहल्ला निवासी देशराज ने बताया कि उक्त मकान में दो साल से अवैध धंधा चल रहा है।
पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। पार्षद दीपक शर्मा की अगुवाई में लोगों ने मकान मालिक जोगिंद्र की शिकायत सिविल लाइन थाना में दी। स्थानीय निवासी, रेखा, संतोष व लवली ने बताया कि उक्त मकान में चल रहे नाजायज धंधे से महिलाएं बहुत परेशान हैं।
सभी ने स्थानीय पार्षद को बुलाकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोहल्ला वासी थाना सिविल लाइन में पहुंचे। जहां पार्षद ने एक लिखित शिकायत थाना प्रभारी को दी।
थाना प्रभारी ने मकान मालिक जोगिंद्र को कहा कि वह जो भी किराएदार रखें उसकी पुलिस वेरिफिकेशन करवा कर रखे। थाना प्रभारी ने लोगों की शिकायत पर किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नहीं की। जिससे लोगों में रोज है और पुलिस के प्रति नाराजगी है।
बलबीर सिंह ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और अब तो पुलिस वाले उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी नहीं ले रहे। शनिवार को भी थाना प्रभारी ने उनकी लिखित शिकायत नहीं ली।
एसपी को करेंगे शिकायत: दीपक
वार्ड नंबर 14 के पार्षद दीपक शर्मा ने कहा कि थाना सिविल लाइन में मामले की लिखित शिकायत दी गई है। अगर पुलिस दो दिन में कोई कार्रवाई नहीं करती तो इसके बाद सभी मोहल्ला वासी एसपी कैथल को मिलकर पूरे मामले की शिकायत करेंगे।
मकान मालिक को दी गई है चेतावनी: रामनिवास
थाना सिविल लाइन के प्रभारी इंस्पेक्टर रामनिवास ने कहा कि सुभाष नगर मोहल्ला के लोगों ने उन्हें मकान में चल रहे अवैध कार्य की कोई लिखित शिकायत नहीं दी। लोग उनके पास आए जरूर थे, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी।
मकान मालिक को चेतावनी दे दी गई है कि अगर वह उक्त मकान में कोई नाजायज काम करवाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। |