जागरण संवाददाता, हरदोई। किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री के आधार पर ही किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके बावजूद किसान फार्मर रजिस्ट्री बनवाने को लेकर गंभीर नहीं हैं।
फार्मर रजिस्ट्री न बनवाने पर सवा तीन लाख किसान पीएम किसान योजना से वंचित हो सकते हैं। इन किसानों को आगामी 22वीं किस्त का लाभ नहीं मिल सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत जनपद में कुल 8,03,250 किसान पंजीकृत हैं। इनमें से अब तक 4,81,490 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बन चुकी है, जबकि 3,21,760 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं बन सकी है।
उप निदेशक कृषि सतीश पांडेय ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए गांव-गांव फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाए जा रहे हैं। यह विशेष अभियान 25 जनवरी तक चलाया जाएगा।
इसके साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार वाहन भी रवाना किया गया है, जिसके माध्यम से किसानों को फार्मर रजिस्ट्री की अनिवार्यता की जानकारी दी जा रही है।
बताया कि इस बार केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त का लाभ मिलेगा, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री आडी तैयार होगी।
इसके अलावा इन्हें सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। बताया कि किसान जन सेवा केंद्र के माध्यम से स्वयं या फिर कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय कृषि बीज भंडार केंद्र के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवा सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री आईडी न होने के नुकसान
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 22वीं किस्त रुकेगी।
- कृषि यंत्रीकरण, खाद व बीज पर अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलेगा।
- सरकारी क्रय केंद्रों पर उपज की नहीं कर पाएंगे बिक्री।
- सरकारी योजनाओं का नहीं मिलेगा लाभ।
फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लाभ
- किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मिलेगा लाभ।
- बिना सत्यापन के मिलेगा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पादों की बिक्री में होगी आसानी।
- फसल नुकसान की स्थिति में वास्तविक क्षति का मिलेगा मुआवजा।
|