मेडिकल जांच में उसके गर्भवती होने की पुष्टि।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपित को पंचकूला पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी राज के रूप में हुई है। वह पंचकूला में किराये के मकान में रह रहा था। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस संबंध में 17 वर्षीय किशोरी के घरवालों ने पुलिस को शिकायत दी थी। बताया था कि जुलाई 2025 में राज ने इंस्टाग्राम पर किशोरी से दोस्ती की। धीरे-धीरे नजदीकियां बढा़ई और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग की तबीयत बिगड़ने पर उसकी मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर-20 के थाने में मामला दर्ज कर किया गया। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। |