घटना स्थल पर मौजूद पुलिस एवं आम लोग। (जागरण)
संवाद सहयोगी, मधेपुरा। जिला मुख्यालय में शनिवार की सुबह बीएन मंडल विश्वविद्यालय और विद्युत बोर्ड कार्यालय के मध्य में एनएच-106 पर हाईवा और कार की टक्कर (Madhepura Road Accident) में कार सवार चार दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सभी मधेपुरा जिले के ही निवासी थे।
घटना से कुछ घंटे पूर्व शहर निवासी सोनू कुमार की पत्नी को शहर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पुत्र का जन्म हुआ। बेटे के जन्म के बाद चार दोस्तों के साथ कार से वह सिंहेश्वर की ओर गया था।
एक दोस्त को घर छोड़कर लौटने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर दाईं ओर मुड़ गई और विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा से टकरा गई। हाईवा लगभग 50 मीटर तक कार को घसीटते हुए आगे सड़क के बायें ओर रेलिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। हाईवा के अंदर घुसी कार को घसीटे जाने से चारों युवकों के चीथड़े उड़ गए। मौके से हाईवा चालक फरार हो गए।
हादसे में जिस सोनू कुमार की मौत हुई है वह सिर्फ नौ घंटा पहले ही दूसरे पुत्र का पिता बना था। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे सोनू की पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था। घर में खुशी का माहौल था, मिठाई बांटने एवं भोज की तैयारी चल रही थी।
शनिवार को अस्पताल से छुट्टी के बाद सोनू के घर खुशी का भोज होना था, लेकिन उससे पहले ही यह मनहूस खबर आ गई। सोनू के मित्र कुमार किशोर ने बताया कि बच्चा होने के बाद सोनू ने फोन कर कहा था कि चाचा बन गए हो, मिठाई बांट दो। आज मिठाई बांटने की तैयारी थी, लेकिन मौत की खबर आ गई।
कंप्यूटर पार्ट्स के रिपेयरिंग का काम करता था सोनू
सोनू के पिता सुबोध साह ने रोते हुए बताया कि संध्या करीब साथ बजे मेरा बेटा सोनू कंबल लेकर अपनी पत्नी को देने गया था। घर में पोता आने की खुशी थी, लेकिन वही खुशी गम में बदल गई।
मालूम हो कि शुक्रवार को सोनू की पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया था। इससे पहले भी उसको पांच वर्षीय पुत्र है। वहीं सोनू जिला मुख्यालय के एसबीआई रोड में कंप्यूटर पार्ट्स के रिपेयरिंग का काम करता था। सोनू दो भाई एवं एक बहन में सबसे बड़ा था।
पिता ने इकलौता पुत्र और इकलौते पुत्र ने खोया पिता
दूसरा मृतक 28 साल का साजन कुमार दो भाई में बड़ा था। ढाई साल पहले शादी हुई थी। उसे डेढ़ साल का बेटा है। साजन की जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पास लैब एवं दवा की दुकान है।
वहीं, तीसरा मृतक 26 साल का रूपेश कुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। जबकि तीसरा मृतक 24 साल का साहिल राज दो भाई एवं एक बहन में सबसे छोटा था। साहिल राज व्यवसाई है।
यह भी पढ़ें- Madhepura Road Accident: मधेपुरा-वीरपुर हाईवे पर ट्रक ने कुचला, कार सवार चारों दोस्तों की मौत |
|