संवाद सूत्र, खरखौदा। कस्बे में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंदरों के हमले में शनिवार को सात लोग घायल हो गए। घायलों ने सीएचसी पहुंचकर उपचार कराया। बंदरों ने शनिवार को कस्बे में ब्लाक रोड पर रहने वाले मंदिर के पुजारी अयोध्या निवासी रमाकांत शर्मा और उनकी बहन सुषमा शर्मा को हमला कर घायल कर दिया। स्वजन ने उनकी चीख-पुकार सुनी तो किसी तरह उन्हें बचाया। सुबह के समय उन्हें उपचार दिलाया गया।
कस्बावासियों ने बताया कि पांची निवासी राजमिस्त्री प्रमोद कुमार मंदिर में काम कर रहा था, जहां बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। वहीं, कस्बे में ब्लाक रोड निवासी अनीता त्यागी, मोहित, कमलेश और वंश पर हमला कर घायल कर दिया।
बंदरों के हमले से अन्य कई लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई लोगों को बंदरों के झुंड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कस्बा निवासी व्यापारी नेता राजीव त्यागी ने वन विभाग से बंदर पकड़वाने की मांग की है। डीएफओ वंदना फोगाट का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। |