search
 Forgot password?
 Register now
search

SIR में बड़ा झोल...एक ही मकान में मिले 140 वोटर, हिंदू परिवारों में दर्ज कर दिए मुस्लिम नाम

Chikheang Yesterday 21:56 views 515
  



जागरण संवाददाता,औरैया। विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर का उद्देश्य मतदाता सूची की कमियों को दूर करना और उसे और बेहतर बनाना था। लेकिन जिले में यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका। कच्ची मतदाता सूची में नाम और मकान नंबर सहित अन्य कई बिंदुओं में गड़बड़ी सामने आ रही है। कहीं हिंदू परिवारों में मुस्लिम नाम दर्ज हैं, तो कहीं एक ही मकान नंबर पर बड़ी संख्या में मतदाता दर्ज हो गए हैं।

एसआईआर में जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में करीब डेढ़ लाख मतदाताओं के नाम सूची से बाहर हो गए हैं। साथ ही मतदाताओं से भरवाए गए प्रपत्रों के आधार पर सूची को अपडेट किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। जिसके बाद जब कच्ची सूची जारी हुई। जिसमें लोग अपने नाम और डिटेल जांच रहे हैं। जिसमें नाम से लेकर परिवार का ब्योरा व अन्य जानकारियों में आ रहीं गड़बड़ियां उनकी चिंता का कारण बन रही हैं।

कुछ मामले ऐसे भी

कुछ मामले तो ऐसे हैं। जिनमें हिंदू परिवार में मुस्लिम नाम दर्ज हो गए हैं। बिधूना विधानसभा क्षेत्र के सहायल स्थित मतदेय स्थल 426 पर गांव निवासी ओमप्रकाश बाथम और उनके परिवार के वोट दर्ज हैं। सभी सदस्यों का मकान नंबर 229 दर्ज है। वहीं इसी मकान नंबर 229 पर अब्दुल वाहिद पुत्र मुस्ताक अहमद भी दर्ज हो गए हैं। सूची देखने के बाद दोनों ही सुधार कराने के लिए परेशान हैं।

कमियों को दूर कराने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। कई अन्य लोग भी परेशान हो रहे हैं। हालांकि इन कमियों को दूर कराने का प्रशासन दावा कर रहा है। इसके लिए 17 और 18 जनवरी को विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। दोनों दिन मतदेय स्थलों पर मौजूद बीएलओ मतदाताओं से आपत्तियां लेंगे।

मकान नंबर दिखा रहा शून्य दर्ज

एसआईआर के बाद जारी की गई कच्ची मतदाता सूची में नगर पालिका के मुहल्ला ब्रह्मनगर में एक मकान का नंबर नंबर शून्य दर्ज हो गया। मतदेय स्थल संख्या 338 पर दर्ज आयुष त्रिपाठी, वैभव वाजपेई और दीपचंद्र पुरवार का मकान नंबर शून्य ही दिखाई दे रहा है।

एक मकान नंबर पर 140 मतदाताओं दर्ज

कस्बा खानपुर में मतदेय स्थल संख्या संख्या 381 पर कब्रिस्तान रोड के मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। सूची में क्रमांक 101 से लेकर 240 तक लेकर दर्ज कुल 140 मतदाताओं का मकान नंबर 515 दर्ज है। इतना ही नहीं इससे आगे के क्रमांक में मतदाताओं को मकान नंबर 515/1 या 515 दर्ज है। मतदाता भी इस गलती को सुधारने के लिए दौड़ रहे हैं।
-------
ऐसी समस्याओं के निस्तारण को लेकर बीएलओ को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं। फार्म-8 भरवाकर समस्या दूर करने को कहा गया है। रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com