LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 771
दिल्ली-NCR में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एक बार फिर सबसे सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। हवा की क्वालिटी यानी AQI तेजी से बढ़ते हुए 450 के करीब पहुंच गई है, जिसे ‘Severe+’ यानी बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा जाता है।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बताया कि शनिवार को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 था, जो चार घंटे में बढ़कर 428 तक पहुंच गया। आयोग के अनुसार, इसके पीछे खराब मौसम, पश्चिमी विक्षोभ और हवा में प्रदूषकों का फैलाव न होना मुख्य कारण हैं।
हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए CAQM ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के चौथे चरण यानी GRAP-4 को पूरे दिल्ली-NCR में तुरंत लागू करने का फैसला किया है। यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/punjab-cm-bhagwant-mann-meets-amit-shah-raises-border-fencing-and-seeds-bill-concerns-article-2342703.html]सीएम भगवंत मान ने अमित शाह से मिलकर इस एक्ट 2025 का किया विरोध, किसानों को लेकर जताई चिंता अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 10:28 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/al-falah-university-scam-fake-patients-and-fake-accreditations-delhi-red-fort-bomb-blast-article-2342692.html]\“फर्जी\“ मरीज और जाली मान्यताएं! अल-फलाह यूनिवर्सिटी के \“धोखाधड़ी\“ की पूरी कहानी अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 10:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/wef-davos-2026-10-indian-states-will-lure-investors-know-what-will-be-india-focus-area-article-2342675.html]WEF Davos 2026: 10 राज्यों के प्रतिनिधि बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच निवेशकों को लुभाएंगे, भारत के लिए कितनी अहम है यह बैठक? अपडेटेड Jan 17, 2026 पर 9:52 PM
CAQM ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 17 जनवरी 2026 को शाम 4 बजे दिल्ली का AQI 400 दर्ज किया गया था। लेकिन इसके बाद हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी और रात 8 बजे AQI बढ़कर 428 तक पहुंच गया।
CAQM के अनुसार, AQI में यह तेज़ बढ़ोतरी पश्चिमी विक्षोभ, बेहद खराब मौसम और हवा में मौजूद प्रदूषकों के सही तरह से न फैल पाने के कारण हुई है।
आयोग ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में पहले से ही GRAP के चरण 1, 2 और 3 के तहत पाबंदियां लागू हैं। इसके अलावा, हालात को और बिगड़ने से रोकने के लिए अब GRAP के चौथे चरण (Stage-IV) यानी ‘सीवियर प्लस’ के तहत सभी सख्त कदम पूरे एनसीआर में तुरंत प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया गया है।
CAQM ने साफ किया कि यह फैसला एहतियात के तौर पर लिया गया है, ताकि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता और खराब न हो।
GRAP-4 के तहत प्रदूषण को कम करने के लिए सबसे सख्त कदम उठाए जाते हैं, जिनमें निर्माण कार्यों पर रोक और प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर कड़ी पाबंदियां शामिल होती हैं।
GRAP के तहत हवा की गुणवत्ता को चार हिस्सों में बांटा गया है-
- खराब (AQI 201–300)
- बहुत खराब (AQI 301–400)
- गंभीर (AQI 401–450)
- सीवियर प्लस (AQI 450 से ऊपर)
फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में हवा की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है और लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
WEF Davos 2026: 10 राज्यों के प्रतिनिधि बदलती वैश्विक व्यवस्था के बीच निवेशकों को लुभाएंगे, भारत के लिए कितना अहम है यह बैठक? |
|