LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 446
AIMIM नेता पर एफआईआर।
जागरण संवाददाता, गोपालगंज। मारपीट के मामले में पुलिस हिरासत में सदर अस्पताल इलाज के लिए ले गए एक युवक को भगाने के मामले में हैदराबाद के सांसद असदु्द्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम (AIMIM) के एक नेता समेत उनके 30-40 समर्थकों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी की गई है।
यह प्राथमिकी उचकागांव थाने के चौकीदार ददन मांझी के बयान पर दर्ज की गई है। चौकीदार ने नगर थाने में दिए गए आवेदन में बताया है कि 15 जनवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था।
स्थानीय लोगों ने दहीभत्ता तकिया टोला गांव के नूर आलम के बेटे हुसैन मुराद उर्फ हुसैन अली को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था।
मारपीट में घायल हुसैन मुराद को हिरासत में लेकर पुलिस पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंची थी। वहां से बेहतर इलाज के लिए माॅडल सदर अस्पताल लेकर आई थी।
इसी दौरान एआइएमआइएम नेता नगर थाना क्षेत्र के तकिया गांव के निवासी अनस सलाम अपने 30-40 समर्थकों के साथ आए और शोर-शराबा करने लगे। इसी बीच वे पुलिस हिरासत में इलाजरत हुसैन मुराद उर्फ हुसैन अली को अस्पताल परिसर से लेकर चले गए।
चौकीदार के चिल्लाने के बाद जब तक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचते तब तक वह अपने साथ लेकर चले गए थे। इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी करने के बाद मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
वहीं शनिवार की शाम नगर थाने के सब इंस्पेक्टर माॅडल सदर अस्पताल में पहुंचे और मामले की जांच की। अस्पताल के सुरक्षा में तैनात कई गार्डों से उन्होंने घटना के बारे में जानकारी भी प्राप्त की। |
|