search
 Forgot password?
 Register now
search

वोटर लिस्ट में है गड़बड़ी? सुधरवाने के लिए आपके पास है मौका, रविवार को बूथों पर BLO करेंगे ये काम

LHC0088 Yesterday 22:58 views 590
  

गाजियाबाद नगर निगम ने घोषणा की है कि 18 जनवरी 2026 को बीएलओ बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर



डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, त्रुटि सुधार या पता बदलवाने के इच्छुक नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। गाजियाबाद नगर निगम ने सूचना जारी कर बताया है कि कल रविवार, 18 जनवरी 2026 को आपके क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अपने-अपने मतदान केंद्र (बूथ) पर प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान नागरिक फॉर्म 6 और फॉर्म 8 भरकर अपनी मतदाता सूची संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
नगर निगम की ओर से जारी अपील

नगर निगम की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि लोकतंत्र का महापर्व चुनाव में हर योग्य नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची को अद्यतन रखना जरूरी है। जिन लोगों का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, वे फॉर्म 6 भरकर अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। वहीं, यदि नाम में कोई त्रुटि है, पता बदल गया है या अन्य कोई सुधार चाहिए, तो फॉर्म 8 के माध्यम से बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।

यह विशेष अभियान सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है कि कोई भी योग्य मतदाता चुनाव में भागीदारी से वंचित न रहे। नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और समय रहते अपनी मतदाता पहचान सुनिश्चित करें।

  

बीएलओ बूथ पर फॉर्म उपलब्ध कराएंगे और आवश्यक दस्तावेजों की जांच के बाद आवेदन स्वीकार करेंगे। गाजियाबाद जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी (यदि पहले से है), पता प्रमाण और फोटो जैसे दस्तावेज साथ लाने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ऐसे अभियान से मतदाता सूची की शुद्धता बढ़ती है और फर्जी नामों को हटाने में भी मदद मिलती है। नगर निगम ने सभी वार्डों में इसकी जानकारी दीवार लेखन, सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर प्रचार के माध्यम से पहुंचाई है। यदि कोई नागरिक 18 जनवरी को नहीं जा पाता है, तो वह बाद में भी अपने बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय से संपर्क कर सकता है। लोकतंत्र में हर एक वोट मायने रखता है, इसलिए सभी योग्य नागरिकों से अपील है कि वे इस मौके का लाभ जरूर उठाएं।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद के मुरादनगर में दिनदहाड़े लूट, महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर गहने छीने; पुलिस चौकी के पास हुई घटना
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151712

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com