मुंगेर के तारापुर दियारा में हथियार बनाया जा रहा था।
संवाद सहयोगी, मुंगेर। मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शनिवार शाम तारापुर दियारा इलाके में चल रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस की छापेमारी में हथियार निर्माण से जुड़े कई सामान भी बरामद किया है। हालांकि, छापेमारी की पुलिस की भनक लगते ही तस्कर फरार हो गए।पुलिस को सूचना मिली थी कि तारापुर दियारा के सुनसान इलाके में अवैध रूप से हथियार बनाने का काम किया जा रहा है।
एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने की छापेमारी
इस सूचना के आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद को इससे अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से तारापुर दियारा पहुंचकर चिन्हित ठिकानों की घेराबंदी की और छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस को एक अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन बेस मशीन, मैगजीन सहित हथियार बनाने में प्रयुक्त कई उपकरण बरामद हुए। मौके से यह स्पष्ट हुआ कि यहां लंबे समय से अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था।
एक अर्धनिर्मित पिस्टल, तीन बेस मशीन, मैगजीन जब्त
हालांकि पुलिस के पहुंचते ही फैक्ट्री संचालक और उससे जुड़े तस्कर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि फरार आरोपियों को स्थानीय स्तर पर संरक्षण मिल रहा था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद सामानों को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से जुड़े लोगों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय इनपुट के आधार पर जांच की जा रही है।
संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अवैध हथियार नेटवर्क से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अवैध हथियार कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। |
|