स्पेशल स्टाफ टीम ने महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचने वाली एक अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
बृहस्पतिवार को शिवाजी एन्क्लेव स्थित एक फ्लैट में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने इस पूरे गोरखधंधे के मास्टरमाइंड अजय (24) को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपित बैंक्वेट हॉलों से खाली बोतलें जुटाकर उनमें मिलावटी और सस्ती शराब भरता था, ताकि उन्हें ऊंचे दामों पर बेचकर अवैध मुनाफा कमा सके।
डीसीपी डी शरद भास्कर ने बताया कि पुलिस ने मौके से गोल्ड लेबल और ग्लेन फिडिच जैसे नामी ब्रांडों के नकली स्टिकर और 173 भरी हुई बोतलें जब्त की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपित अजय ने बताया कि वह वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र के बैंक्वेट हॉलों में बार हेल्पर का काम करता था।
समारोहों के बाद वह फेंकी गई महंगी विदेशी शराब की खाली या आधी भरी बोतलें जमा कर लेता था। इन बोतलों को वह अपने किराए के फ्लैट पर लाता और उनमें बेहद सस्ती शराब भर देता था। ग्राहकों को धोखा देने के लिए वह गुरुग्राम से मंगवाए गए हूबहू असली जैसे दिखने वाले नकली ढक्कन और ब्रांड स्टिकर का उपयोग करता था।
जब छापेमारी टीम ने जब फ्लैट पर दस्तक दी, तो वहां रीफिलिंग का पूरा सेटअप तैयार मिला। पुलिस ने मौके से 14 पेटियों में भरी 173 बोतलें बरामद की हैं। इसके अलावा 50 नकली ढक्कन और 20 से अधिक फर्जी लेबल जब्त किए गए हैं। आरोपित इन बोतलों को असली बताकर बाजार भाव से थोड़ी कम कीमत पर लोगों को बेच देता था, जिससे लोग लालच में आकर इसे खरीद लेते थे।
राजौरी गार्डन थाने में दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क की सप्लाई चैन और नकली लेबल मुहैया कराने वालों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अपराधी, भगोड़ा जुआरी और दो वाहन चोर गिरफ्तार |
|