जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेमनगर के दि डेन कैफे एंड रेस्टोरेंट में हिंदू युवती की बर्थडे पार्टी में मुस्लिम युवक होने पर हंगामा हुआ था। ऋषभ ठाकुर ने अपने साथियों संग रेस्टोरेंट में जाकर मारपीट की थी।
इस मामले में प्रेमनगर पुलिस ने ऋषभ ठाकुर, दीपक पाठक समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की थी।
इस मामले में पुलिस पांच लोगों को उसी वक्त गिरफ्तार किया था, जिसमे से एक नाबालिग था, लेकिन मुख्य आरोपित ऋषभ ठाकुर फरार हो गया। शनिवार को आरोपित ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उसका हंसते हुए कोर्ट जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।
प्रेमनगर के एक हास्टल में रहने वाली युवती प्राइवेट कालेज से बीएससी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 27 दिसंबर को उसका जन्मदिन था इसलिए उसने अपने दोस्तों को पार्टी दी थी।
पार्टी में दो युवक शान और वाकिफ भी थे। प्रेमनगर के दि डेन कैफे एंड रेस्टोरेंट में चल रही पार्टी में ऋषभ ठाकुर अपने कई साथियों के साथ पहुंच गया और लव जिहाद का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी।
मामले में पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के शिकायती पत्र पर ऋषभ ठाकुर, दीपक पाठक समेत 25 अज्ञात पर प्राथमिकी लिखी थी। उसके अगले ही दिन पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें से एक नाबालिग था। चारों को जेल भेजने के बाद आरोपित ऋषभ की तलाश शुरू हो गई।
मगर वह पुलिस के हाथ नहीं आया। बुधवार को पुलिस ने ऋषभ ठाकुर का एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) लिया और उसके घर पर चस्पा कर दिया।
ऋषभ ने उसकी एनबीडब्ल्यू का सहारा लेकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम का कहना हैं कि कोर्ट ने थाने से कोई आख्या नहीं मांगी थी एनबीडब्ल्यू के आधार पर ही उसे जेल भेज दिया है। |