फरीदाबाद पुलिस ने होटल पहुंचते ही मच गया हड़कंप।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। आमतौर पर पुलिस अपने चौकी-थाना क्षेत्रों के अधीन आने वाले होटलों में औचक जांच के लिए जाती नहीं। अब यह सबको पता है कि पुलिस और होटल संचालकों में तालमेल रहता है, हां जब तालमेल का अभाव हो जाता है तो पुलिस कुछ भी कर सकती है।
एनआइटी नंबर तीन में एक होटल में शुक्रवार रात अचानक कुछ ऐसा ही हुआ, जब अचानक से पुलिस पहुंच गई।पुलिस को देख भगदड़ मच गई, इस बीच कुछ तो पतली गली से निकलने में सफल रहे, युवक-युवतियां होटल से निकलकर आटो व कारों में भागते दिखाई दिए, पर कुछ पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस की टीम रात करीब 10 बजे होटल पहुंची, तो अंदर तेज आवाज में संगीत बज रहा था और डांस पार्टी चल रही थी। कुछ लोग शराब पीते हुए मिले। पुलिस को होटल प्रबंधन के पास शराब पिलाने का लाइसेंस नहीं मिला। मौके से पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उन्हें चौकी ले जाया गया। पुलिस ने होटल से शराब की बोतलें भी बरामद की।
सूत्रों के अनुसार शिकायत तो यह मिली थी कि वहां रेव पार्टी चल रही है, पर वहां अर्धनग्न अवस्था में बाहर से बुलाई गई युवतियां मुजरे की तरह नृत्य कर रही थीं।
एसजीएम नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 26 जनवरी के मद्देनजर पुलिस की ओर से रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान होटल की जांच की गई, जहां कुछ लोग शराब पीते हुए पाए गए। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को रात में ही जमानत पर छोड़ दिया गया। हालांकि वे कौन लोग थे और क्या करते हैं, इस बारे में पुलिस ने कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।
शटर बंद कर की गई जांच
छापेमारी के दौरान होटल के शटर नीचे कर दिए गए थे। शटर बंद रहने के दौरान केवल पुलिसकर्मी ही होटल के अंदर मौजूद रहे। पुलिस ने अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ की और स्थिति का जायजा लिया। जांच के बाद शटर खोलकर पुलिस टीम बाहर आई। पुलिस का कहना है कि जिन युवतियों को बाहर जाते देखा गया, उनका मामले से सीधा कोई संबंध नहीं पाया गया है।
एक युवती ने खुद को नोएडा निवासी बताते हुए कहा कि वह होटल में जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आई थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
होटल के आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि यहां रिहायशी इलाके में यह होटल गलत तरीके से बना हुआ है। इसमें अक्सर इसी तरह तेज आवाज में संगीत बजाकर डांस पार्टी आयोजित की जाती है, जिसके कारण आस-पास रह रहे लोगों को परेशानी होती है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के कांग्रेस नेता को मिली दोबारा जान से मारने की धमकी, दलित बच्चे की उत्पीड़न के मामले में मदद कर रहे |