LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 816
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश में जुटी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, लोनी। बॉर्डर थाना क्षेत्र के लालबाग कालोनी में शुक्रवार रात दुकान बंद कर अपने सहायक के साथ स्कूटी में बैठ दिल्ली घर जा रहे मार्बल कारोबारी से बदमाशों ने बाइक से टक्कर मार स्कूटी से नीचे गिरा दिया और तीन लाख रुपयों से भरा बैग लूट लिया।
विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी और उसके सहायक पर लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर बैठ फरार हो गए। सूचना के बाद एसीपी अंकुर विहार, लोनी बार्डर थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
बदमाश ने स्कूटी में टक्कर मारकर गिराया
दिल्ली दयालपुर निवासी केसरी सिंह की लोनी लालबाग कॉलोनी में बलराम नगर मार्ग पर गंगे मार्बल के नाम से टायल, मार्बल पत्थर की दुकान है। शुक्रवार रात केसरी सिंह अपने सहायक रवि के साथ दुकान बंद कर घर के लिए निकल रहे थे। जैसे ही वह 50 मीटर दूर मार्ग पर पहुंचे तभी बाइक सवार बदमाश ने स्कूटी में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया।
उसके तीन साथी बैग लूटने का प्रयास करने लगे। केसरी सिंह ने बैग को कसकर पकड़ लिया और बदमाशों का विरोध किया। इस पर एक बदमाश ने उनपर और उनके सहायक पर लोहे की राड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और बैग लूट लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कारोबारी के पुत्र ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इलाके में हुई लूट की घटना ने पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए। जिस तरह से बाइक पर आए तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। इससे बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होना साफ दिखाई दे रहा है।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मामले में घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश की जा रही है। |
|