जेवर के भवोकरा गांव में एक करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स पार्क की आधार शिला रखते जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व ब्लाक प्रमुुख मुन्नी देवी और गांव की महिलाएं। जागरण
जागरण संवाददाता, जेवर। जेवर के भवोकरा गांव में युवाओं में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए 11 बीघा सरकारी जमीन पर शनिवार को खेल पार्क का भूमि पूजन किया गया है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम तैयार किया जाएगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और ब्लाक प्रमुख मुन्नी देवी के अलावा ग्राम प्रधान राजू चौधरी ने महिलाओं के हाथों से स्टेडियम के आधारशिला रखवाई ।
जेवर के भवोकरा गांव में युवाओं के लिए बनाए जा रहे शहीद भगत सिंह युवा स्पोर्ट्स पार्क के भूमि पूजन का कार्यक्रम में गांव के अलावा आसपास के गांव और क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ विधि विधान से हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया।
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में जेवर ने अभूतपूर्व विकास की गति पकड़ी है। डबल इंजन सरकार की स्पष्ट नीति, मजबूत इच्छाशक्ति और पारदर्शी कार्यशैली का ही परिणाम है कि आज जेवर में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास के साथ-साथ खेल जैसे क्षेत्रों में भी विश्वस्तरीय सुविधाएं विकसित हो रही हैं।
मंच का संचालन कुलभूषण शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कुंवरपाल सिंह, लाला बरुआ प्रधान , अरविंद सिंह, ज्ञानी सिंह, कृष्ण प्रधान, पुष्पेंद्र सिंह, राजीव चौधरी, श्रीनिवास, अरविंद सिंह, भीम सिंह, यतेंद्र सिंह अत्री उर्फ उर्फ राजू अत्री, राजकुमार लक्खा, राकेश चौधरी आदि मौजूद रहे। |