LHC0088 • 11 hour(s) ago • views 932
तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
संवाद सूत्र, भवानीगंज। आठ दिन से लापता युवक का शव आखिरकार गांव स्थित पोखरे में उतराता मिला। शव दिखते ही गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी। घटना से मृतक के स्वजन में कोहराम मचा हुआ है।
भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव में रामलीला का आयोजन चल रहा था, जिसका समापन 10 जनवरी की रात हुआ था। समापन अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान गांव निवासी 27 वर्षीय पिंटू पुरी पुत्र स्वर्गीय शिवपुरी प्रसाद ग्रहण करने के बाद वहीं सो गया।
सुबह होने पर जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। इसी बीच पोखरे के बाहर उसकी शाल और चप्पल मिलने से अनहोनी की आशंका गहराने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल भवानीगंज पुलिस को दी।
सूचना पाकर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से पोखरे में काफी खोजबीन कराई गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। 13 जनवरी को एसडीआरएफ की टीम गांव पहुंची और कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन तब भी शव बरामद नहीं हो सका।
यह भी पढ़ें- सिद्धार्थनगर में हादसा: कोहरे में साइकिल सवार को बचाते हुए पलटी स्कूल बस और मैजिक, 32 घायल
रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पोखरे में युवक का शव उतराता हुआ देखा। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज बृजेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|