बिलासपुर में सड़क से नीचे गिरा टिप्पर व मौके पर जुटे लोग। जागरण
संवाद सहयोगी, कोठीपुरा (बिलासपुर)। भानुपल्ली-बिलासपुर रेललाइन परियोजना के निर्माण कार्य में जुटे एक टिप्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात करीब एक बजे बागछाल पुल के समीप पेश आया। टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। मृतक के स्वजनों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
49 वर्षीय चालक कुलदीप सिंह गांव धनीपखर का निवासी था। कुलदीप सिंह रेलवे परियोजना में टिप्पर चालक के रूप में कार्यरत था। वह शनिवार रात बागछाल पुल के पास टिप्पर पर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।
कंपनी प्रबंधन की बेरुखी पर भड़के स्वजन
हादसे के बाद रविवार सुबह स्वजन और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्वजनों का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद निर्माण कंपनी का कोई भी उच्चाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। परिवार के सदस्यों ने कंपनी की कार्यप्रणाली और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाए हैं।
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की चेतावनी
मौके पर मौजूद भीड़ ने स्पष्ट किया है कि यदि कंपनी प्रबंधन के अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचते तो वे शव को सड़क पर रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को पूरी तरह जाम कर देंगे।
पुलिस बल मौके पर तैनात
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण उचित मुआवजे और कंपनी प्रबंधन की जवाबदेही तय करने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शिमला शहर में अब जरा संभलकर, मेन मार्केट में दिनदहाड़े व्यक्ति से छीना झपटी; मोबाइल और जेब से कैश लूटा
यह भी पढ़ें: हिमाचल: क्लास रूम में बेसुध होकर गिर पड़ा शिक्षक, बच्चों की चीख सुन दौड़ा स्टाफ; तुरंत अस्पताल पहुंचाया पर नहीं बची जान |
|