search
 Forgot password?
 Register now
search

Jam Street Jamshedpur: कडाके की ठंड के बावजूद सड़क पर हुई जमकर मस्ती, खेलकूद के साथ डांस का लगा तड़का

deltin33 6 hour(s) ago views 81
  

जमशेदपुर की सड़कों पर जमकर मस्ती। फोटो जागरण



जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सुबह की सर्द हवाओं और कड़ाके की ठंड के बावजूद जमशेदपुर के बिष्टुपुर की सड़क पर जमकर मस्ती हुई। टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड द्वारा रविवार की सुबह सीजन का पहला जैम@स्ट्रीट का आयोजन किया गया था।

  

इस आयोजन का उद्देश्य है युवाओं सहित शहरवासियों को घर से बाहर लाना और शहर की मुख्य सड़क पर खेलकूद का माहौल देना ताकि लोग न सिर्फ स्वस्थ रह सके बल्कि अपने जीवन में किसी एक खेल को अपना कर बेहतर जीवन जी सके।
इसलिए रविवार सुबह कड़ाके की ठंड के बावजूद बिष्टुपुर थाना से डायगनल रोड ट्रैफिक सिग्नल का दोनों छोर पूरी तरह से बंद रहा।

  

यहां न सिर्फ लाइव म्युजिक का शहरवासियों ने मजा लिया बल्कि कई तरह के फन गेम्स का भी आयोजन हुआ। साथ ही प्राणिक हीलिंग की टीम द्वारा आंतरिक ऊर्जा को जगाने का काम किया तो इस्कान टेम्पल के शिष्यों ने हरे-रामा, हरे-कृष्णा की धुन पर भक्ति से सराबोर किया।

  

इसके अलावा यहां कई तरह के स्टार्टअप भी देखने को मिले। कुछ स्थानों पर निश्शुल्क ब्लड प्रेशर का आयोजन किया जा रहा था तो कहीं पर पहलवान फूड के नाम पर अंकुरित चना और कई तरह के सलाद परोसे जा रहे थे, लेकिन अधिकतर युवाओं ने सुबह-सुबह ही बर्गर, पिज्जा से लेकर हैंडमेड चाकलेट और हार्ट चाकलेट ब्राउनी का मजा लिया।

  

इसके अलावा टाटा स्टील स्पोटर्स विभाग द्वारा शहरवासियों के लिए कई तरह के खेलों की भी व्यवस्था की थी। यहां शहरवासियों ने वाल क्लाइंबिंग से लेकर शतरंज, बॉस्केटबाल से लेकर हैंडबाल और बैडमिंटन से लेकर फुटबाल का मजा लिया।

  

यहां जमशेदपुर फुटबाल क्लब का भी अपना काउंटर था, जहां फुटबाल से रखे गए कोन को गिराने पर जेएफसी की टी-शर्ट से लेकर की-चेन, स्टीकर सहित कई आकर्षक इनाम भी मिले।

  

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील यूआइएसएल व जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर उपस्थित रही, ताकि कोई गड़बड़ी न हो। सुबह छह से नौ बजे तक चले इस आयोजन के दौरान एक लाख से अधिक युवा व शहरवासी शामिल होने की संभावना है।

  
लाइव म्युजिक के साथ खूब हुआ डांस

जैम@स्ट्रीट के दौरान शहर के कई युवा बैंड देखने को मिला। जो अपने लाइव परफार्मेंस से शहरवासियों को झूमने पर मजबूर किया। हाथों में मोबाइल से वीडियो बनाते हुए युवाओं ने ठंड में खूब पसीना बहाया। वहीं, एक रैपर भी दिखा जो नान स्टाप गाने से शहरवासियों का मनोरंजन किया।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463482

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com