LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 821
इकोइननोवेटर्स आइडियाथॉन 2026 में प्रथम पुरस्कार हासिल करते अदिति शारदा और हिमांक मित्तल।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। स्मार्टसिटी के बच्चे भी स्मार्ट हैं, जिनका अपना ही विजन है। ऐसे ही दो बच्चे अदिति शारदा और हिमांक मित्तल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमका है। दोनों भवन विद्यालय के विद्यार्थी हैं।
पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के अपने नवाचारी विचारों से यह उपलब्धि हासिल की है। साथ ही 25-25 हजार हजार रुपये का इनाम भी जीता है। अब स्विट्जरलैंड में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधितत्व करेंगे।
कक्षा 9 की छात्रा अदिति शारदा और छात्र हिमांक मित्तल ने इकोइननोवेटर्स आइडियाथॉन 2026 नाम से आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। यह प्रतियोगिता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (आई) के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और पारिस्थितिकी तंत्र को बेहतर बनाने के नवाचारी विचारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब जीता। अब स्विट्जरलैंड में आयोजित होनी वाली सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विद्यालय की सीनियर प्रिंसिपल वीणा अरोड़ा ने विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर बधाई दी। |
|