राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव से पहले जम्मू में प्रदेश भाजपा की बैठक (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, जम्मू। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को जम्मू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की आगामी मतदान प्रक्रिया पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद के सदस्य शामिल हुए।
बैठक देशभर में संगठन पर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनावों का हिस्सा थी। इस दौरान सत शर्मा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया। इसके अनुसार, इस पद के लिए नामांकन 19 जनवरी को दाखिल किए जाएंगे, जबकि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम की घोषणा अगले दिन की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह एक सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सहभागी प्रक्रिया है, जिसमें जमीनी स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरी संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया प्राथमिक सदस्यता अभियान से शुरू होकर व्यवस्थित तरीके से पूरी की गई है, जो अनुशासन, समावेशिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। |