इंडिगो के विमान को मिली धमकी। प्रतीकात्मक तस्वीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली से उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान को बम से उड़ाने (Indigo bomb Threat) की धमकी मिली है। उड़ान के बीच में धमकी मिलने के बाद फ्लाइट में हड़कंप मच गया। विमान तो तुरंत को लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। सुबह 9:17 बजे लखनऊ में फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग हुई है।
इंडिगो की फ्लाइट 6E 6650 ने 222 पैसेंजर्स के साथ दिल्ली से उड़ान भरी थी। ये फ्लाइट पश्चिम बंगाल के बागडोगरा जा रही थी। तभी विमान में बम होने की सूचना मिली।
इंडिगो के इस विमान को लखनऊ की तरफ डायवर्ट कर दिया। ये प्लेन आज (18 जनवरी) को सुबह 9:17 लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर लैंड हुआ।
ATC ने दी जानकारी
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) ने सुबह लगभग 8:46 बजे विमान में बम की जानकारी दी थी। सेफ्टी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विमान को सुरक्षित रूप से लैंड करवाया गया और सुरक्षा एजेंसियां फौरन हरकत में आ गईं।
शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी ने टिशू पेपर पर हाथ से लिखा था, “प्लेन में बम है।“ इस घटना से पूरे विमान में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।
टिशू पेपर पर लिखी थी धमकी
एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, “फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर छोड़ा था, जिसपर लिखा था कि विमान में बम है। विमान बागडोगरा की तरफ जा रहा था। लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई।“ |
|