पलवल के मुंडकटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 1 किलो 155 ग्राम गांजे की पत्तियां बरामद कर एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जागरण संवाददाता, पलवल। मुंडकटी थाना क्षेत्र में एक कार में यात्रा कर रहे ड्रग तस्कर से एक किलोग्राम और 155 ग्राम गांजे की पत्तियां बरामद की गईं। मौके पर गिरफ्तार आरोपी की पहचान कालूका निवासी लक्ष्मण के रूप में हुई है। मुंडकटी थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना 16 जनवरी 2026 की शाम को हुई, जब पुलिस टीम नंगला अहसानपुर गांव के पास नेशनल हाईवे 19 पर गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान टीम को सूचना मिली कि कालूका निवासी लक्ष्मण अपनी कार में गांजा लेकर पलवल की ओर आ रहा है।
सूचना के आधार पर नाकाबंदी की गई। करीब 10-15 मिनट बाद संदिग्ध कार को रोका गया। ड्राइवर ने अपना नाम लक्ष्मण बताया, लेकिन कोई पहचान पत्र नहीं दिखाया। तलाशी के दौरान लक्ष्मण ने खुद ही कार की पैसेंजर सीट के नीचे से एक बैग निकाला, जिसमें गांजे की पत्तियां थीं।
गांजे का वजन 1 किलोग्राम और 155 ग्राम पाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। आरोपी के नेटवर्क और अन्य संभावित अपराधों की जांच की जा रही है। |