जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद। भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस में रविवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। सूचना के चलते ट्रेन को करीब 2 घंटे 29 मिनट तक प्लेटफार्म पर रोके रखा गया। सघन तलाशी के बाद कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर ट्रेन को आगे कानपुर की ओर रवाना किया गया।
कालिंदी एक्सप्रेस रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे, लगभग छह घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची थी। ट्रेन खड़ी ही थी कि इसी दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर नगला विनायक निवासी एक यात्री श्यामू उर्फ सुमोद कुमार श्रीवास्तव ने स्टेशन कार्यालय में सूचना दी कि ट्रेन में बम रखा है और धमाका हो सकता है। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भी बुला ली गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और शहर कोतवाली प्रभारी दर्शन सिंह सोलंकी भी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के सभी कोचों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान यात्रियों में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से उतर आए। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
आरपीएफ थाने में यात्री श्यामू से पूछताछ करती पुलिस व आरपीएफ।
करीब दोपहर 12.55 बजे ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। आरपीएफ ने सूचना देने वाले यात्री से पूछताछ शुरू कर दी है। आरपीएफ थाना प्रभारी ओमप्रकाश मीणा ने दिल्ली के सोनी बिहार में रहने वाली उसकी बहन से बात की, जिन्होंने बताया कि श्यामू मानसिक रूप से परेशान है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। |
|