मेरठ के सिविल लाइंस स्थित हार्वर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज से सुबह की पाली में परीक्षा देकर निकलते अभ्यर्थी। जागरण
जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (टीजीटी) परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हुई। पहली पाली की परीक्षा में सामान्य अध्ययन एवं अंग्रेजी विषय में कई चर्चित विषयों पर सवाल पूछे गए। इनमें एक सवाल था उत्तर प्रदेश के किस शहर को राष्ट्रीय स्वच्छ शहर जनसंख्या मिलियन प्लस पुरस्कार 2024-25 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विकल्प के रूप में प्रयागराज, आगरा, वाराणसी व लखनऊ दिया गया था, जिसका सही उत्तर लखनऊ रहा।
दूसरा सवाल था विशाल स्नानागार का साक्ष्य किस स्थान से प्राप्त हुआ है। विकल्प के रूप में लोथल, मोहनजोदड़ो, रोपड़ व कालीबंगा दिया गया था। इनमें सही जवाब मोहनजोदड़ो रहा।
तीसरा सवाल था पीएम स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है। विकल्प के रूप में शहरों में महिलाओं को सशक्त बनाना, किफायती आवास सुविधा प्रदान करना, शहरी गरीबों के लिए कौशल विकास व शहरी रेहडी पटरी विक्रेताओं स्ट्रीट वेंडर्स को समर्थन देना शामिल रहा। सही उत्तर शहरी रेडी पटरी विक्रेताओं स्ट्रीट वेंडर्स को समर्थन देना रहा। इसके अलावा आम की संकर प्रजाति रत्न किसका संकरण है। विस्तार शिक्षा में समूह संपर्क सामान्यत. किसके द्वारा किया जाता है।
2024-25 की अवधि के दौरान जैविक उत्पादन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीओपी के तहत सबसे बड़े प्रमाणित कृषि क्षेत्र के लिए भारत के किस राज्य में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।जैसे सवाल भी पूछे गए।
परीक्षा में हल करने के लिए आए 150 सवाल
टीजीटी सामान्य अध्ययन एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा रविवार को सुबह की पाली में 9 से 11 बजे तक हुई। परीक्षा में कुल 150 सवाल हल करने थे। इनमें 30 सवाल सामान्य अध्ययन विषय के रहे। यह सभी के लिए अनिवार्य थे। जबकि अंग्रेजी के 120 सवाल रहे। पेपर का कुल पूर्णाक 300 अंकों का रहा। परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक निगेटिव मार्किंग के लिए निर्धारित किया गया।
केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद दिया गया प्रवेश
जिले के सभी 28 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
परीक्षा में यह भी पूछा गया
परीक्षा में अंग्रेजी वर्जन देते हुए हिंदी वर्जन पूछा गया था। जिसके चार विकल्प दिए गए थे।पहला विकल्प जब स्वामी जी 14 वर्ष के थे, तब एक साधारण घटना ने उनके जीवन पर गहरा प्रभाव डाला। दूसरा विकल्प था जब स्वामी जी 14 वर्ष के थे, तब एक साधारण सूचना ने उनके जीवन पर घातक प्रभाव डाला। तीसरा विकल्प था जब स्वामी जी 14 के थे, एक घटना ने उन्हें हिला दिया। चौथा विकल्प उपयुक्त में से कोई नहीं रहा।
इजी टू माडरेट रहा पेपर
हार्वर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कालेज सिविल लाइंस से परीक्षा देकर निकलीं अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर इजी टू माडरेट रहा। तैयारी अच्छी होने के चलते पेपर काफी अच्छा गया है। अंग्रेजी विषय से संबंधित सवाल काफी अच्छे रहे।
उधर, सुबह की पाली में दिल्ली, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत अन्य शहरों से आए अभ्यर्थियों का कहना था कि कड़ाके की सर्दी और ठंड के चलते केंद्रों तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा के लिए सुबह 4 बजे से निकलना पड़ा रास्ते में काफी परेशानी हुई। वहीं, रविवार को दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक का समय शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा का है। |
|