धारूहेड़ा के एक झुग्गी झोपड़ी बस्ती में रह रहे लोगों से बातचीत करते पुलिस कर्मचारी। जागरण
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा (रेवाड़ी)। सेक्टर छह थाना धारूहेड़ा पुलिस व स्वेट टीम 47 के साथ धारूहेड़ा क्षेत्र के विभिन्न झुग्गी झोपड़ियों में सर्च अभियान चलाया गया। यहां रह रहे बाहरी नागरिकों का पता लगाने के साथ उनके परिचय पत्र भी दिखाने को कहा।
विभिन्न स्थानों पर झुग्गी–झोपड़ियों, होटल, पोल्ट्री फार्म व अन्य संदिग्ध स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाकर अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी, विदेशी नागरिक, रोहिंग्या व संदिग्ध लोगों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने वहा पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे।
यह भी पढ़ें- चचिया ससुर संग भाग गई चार बच्चों की मां, हरियाणा से पकड़ी तो कहने लगी अब नहीं रहूंगी पति के साथ
पूछताछ कर जांचे कागज
अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की। जिले में जो भी लोग बाहर से आकर रह रहे हैं उनकी पहचान सुनिश्चित होना आवश्यक है।
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में 923 पहुंचा लिंगानुपात, पंचकूला में सबसे ज्यादा सुधार लेकिन ये जिला सबसे फिसड्डी |