LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 332
संजय सिंंह ने पीएम मोदी और सीएम योगी से दोषियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। मणिकर्णिका घाट पर मंदिर प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंंह ने रविवार को मुकदमा दर्ज कराने को लेकर एक वीडियो जारी कर भाजपा पर हमला बोला है। कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तोड़फोड़ करवा रही है।
काशी के अंदर वह मणिकर्णिका घाट जिसको अहिल्याबाई होल्कर जी के द्वारा 18वीं शताब्दी में बनाया गया जिस घाट पर मान्यता है हिंदू धर्म में कि वहां पर अंत्येष्टि के बाद मुक्ति मिलती है और यह कोई मुगल शासन में नहीं हो रहा है या कोई महमूद गजनवी के शासन में नहीं हो रहा है। बताया कि यह भाजपा के राज में हो रहा है, पीएम के संसदीय क्षेत्र में हो रहा है। वीडियो में पूछा है कि वहां के पौराणिक मंदिरों को आप क्यों तोड़ रहे हैं? मां गंगा का मंदिर तोड़ दिया जहां पर शिवालय रखा है उसे स्थान को तोड़ दिया अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा तोड़ दी, पूरे घाट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया कि इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि वहां मौजूद स्थानीय जो बाबा हैं, जो संत हैं उन्होंने जाकर वहां मौके पर वीडियो बनाया जब तोड़ा जा रहा था। कहा कि बजाय आरोपितों पर कार्रवाई के उनपर ही मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कहा कि जिन्होंने मंदिर तोड़ा उन गुनहगारों पर कार्रवाई की जाए, जिन्होंने हिंदू धर्म की आस्था पर चोट पहुंचाई पहुंचाई उनपर कार्रवाई की जाए। बल्कि मुझ पर कार्रवाई कर दी गई क्योंकि मैंने यह मुद्दा उठाया।
बताया कि यह बड़ी अजीब सी बात है इस मुद्दे पर अहिल्याबाई होल्कर जी के परिवार ने अपना विरोध दर्ज कराया है कि मणिकर्णिका घाट को तोड़ना गलत है, गुनाह है। लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन जी जो स्वयं भारतीय जनता पार्टी से आती हैे उन्होंने इसका विरोध किया कि मणिकर्णिका घाट पर मंदिरों को तोड़ना पूरी तरीके से गलत है, गुनाह है।
जारी वीडियो में बताया कि कोई सच बात बोलो फिर कर देंगे मुकदमा, आपकी आवाज को दबाएंगे। वीडियो में उन्होंने कहा कि स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के लोगों को यह कहना चाहता हूं कि आप फिर से मुकदमे से मुझे डरा नहीं सकते, रोक नहीं सकते। धमका नहीं सकते, मैं सच जो है वह बोलता रहूंगा मैं यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जी सभी से कहना चाहता हूं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से भी कहना चाहता हूं कि मंदिरों को तोड़ने का गुनाह करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कीजिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। |
|