बठिंडा में संगत मंडी में टोल प्लाजा को फ्री करवाते हुए किसान।
जागरण संवाददात, बठिंडा। भारत माला सड़क योजना के तहत बठिंडा–डबवाली मुख्य मार्ग पर गांव गुरथड़ी के पास अधूरे पड़े पुल के कारण रोज़ हो रहे सड़क हादसों से दुखी गांववासियों ने जस्सी टोल प्लाज़ा पहुंचकर तीन घंटे तक टोल फ्री करवाया। वहीं बीती शनिवार को गांव गुरथड़ी के पास हुए एक सड़क हादसे में गुजरात पुलिस की महिला कर्मचारी समेत 5 लोगों की मौत हुई थी। मामले में बठिंडा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
गांव के पूर्व सरपंच धर्मपाल सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा भारत माला सड़क योजना के तहत बनाई जा रही। सड़क का पुल गांव गुरथड़ी के पास अधूरा पड़ा है, जिसके कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और कीमती जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद अथारिटी द्वारा इसे नजरअंदाज करते हुए पुल का काम शुरू नहीं किया जा रहा, जिस कारण शनिवार को हुए हादसे में 5 और लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- संगत कलां में चिट्टा तस्कर को छोड़ने पर पुलिस के खिलाफ घेराव, थानेदार के आश्वासन पर धरना खत्म
उन्होंने बताया कि कोहरे के मौसम में भी पुल के एक तरफ चल रही आवाजाही के लिए कोई संकेतक आदि नहीं लगाए गए हैं, जिससे दूर-दराज से आने वाले वाहन चालकों को संभलना मुश्किल हो जाता है और यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।
अधूरे काम के बाद भी हो रही टोल वसूली
भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के ब्लाक नेता बलजीत सिंह और गुरचेत सिंह ने बताया कि गांव गुरथड़ी के अधूरे आधे पुल के बावजूद हाईवे अथारिटी द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से टोल वसूली शुरू किए जाने का गांववासियों और इलाके के लोगों द्वारा पहले भी विरोध किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- मजीठा में मुख्यमंत्री मान का अकाली नेतृत्व पर प्रहार, 23 सड़कों का उद्घाटन और किसानों का घेराव प्रयास
लेकिन, हादसे में हुई 5 मौतों से आक्रोशित गांववासियों और क्षेत्र के लोगों ने जस्सी टोल प्लाजा पहुंचकर चेतावनी देते हुए टोल के सभी गेट खोल दिए और करीब तीन घंटे तक किसी भी वाहन से टोल नहीं वसूला गया। सड़क अथारिटी के अधिकारियों द्वारा धरनाकारियों को पुल का काम जल्द शुरू करवाने का भरोसा दिए जाने के बाद ही टोल दोबारा शुरू किया गया।
इस मौके पर बाबा सिंह खालसा, बलतेज सिंह, बलवीर सिंह (मेंबर), बलविंदर सिंह चौधरी, बिल्लू सिंह, वड्डा सिंह, दर्शन सिंह, बलजिंदर सिंह, सतनाम सिंह और भरपूर सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- सीने में दर्द से अस्पताल पहुंचे सुनील जाखड़, सभी रिपोर्ट सामान्य आने पर मिली छुट्टी |
|