search
 Forgot password?
 Register now
search

IND vs NZ 3rd ODI: Glenn Phillips ने इंदौर में मचाया कोहराम, तूफानी शतक लगाकर बढ़ाई भारत की टेंशन

Chikheang 2 hour(s) ago views 727
  

फिलिप्‍स ने लगाया शतक।  



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्‍कर स्‍टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में कीवी बैटर ग्‍लेन फिलिप्‍स ने तूफानी शतक लगाया। उन्‍होंने 120 से ज्‍यादा की स्‍ट्राइक रेट से बल्‍लेबाजी की और और 83 गेंदों पर सेंचुरी लगा दी। 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद फिलिप्‍स ने डेरेल मिचेल का साथ दिया। मिचेल ने भी शतकीय पारी खेली। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 200 से ज्‍यादा रनों की साझेदारी हुई।
1 रन लेकर पूरा किया शतक

42वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिलिप्‍स ने 1 रन चुराकर अपने वनडे करियर का दूसरा शतक बनाया। अर्शदीप सिंह ने 128.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से यह गेंद की। यह धीमी बाउंसर थी। फिलिप्स ने फाइन लेग की तरफ पुल शॉट खेला। शुरुआत में फिलिप्‍स ने संयम से बल्‍लेबाजी की थी। उन्‍हे पहला चौका लगाने के लिए 37 गेंद लगी थीं।

  

  


Glenn Phillips joins the act in Indore with a towering century #INDvNZ : https://t.co/MRZ6l9Rmi0 pic.twitter.com/ABp9dCbHy8 — ICC (@ICC) January 18, 2026


  
106 रन की पारी खेली

फिलिप्‍स ने 88 गेंदों पर 106 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने 9 चौके और 3 छक्‍के लगाए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने बेहतरीन फील्‍डर में से एक फिलिप्‍स का कैच लिया। 44वें ओवर की पहली बॉल अर्शदीप ने 130.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद की। फिलिप्स ने लेग साइड में खड़े रहे और पूरी ताकत से बल्ला घुमाया। बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लगा और राहुल ने दाईं ओर बढ़कर कैच लपक लिया।
219 रन की साझेदारी हुई

फिलिप्‍स और मिचेल के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई। वनडे में भारत के खिलाफ चौथे विकेट या उससे नीचे के क्रम के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 2022 में ऑकलैंड में विलियमसन और लैथम के बीच चौथे विकेट के लिए 221* रनों की साझेदारी टॉप पर है।
भारत बनाम न्‍यूजीलैंड वनडे में पार्टनरशिप

  • 221* - टॉम लैथम, केप विलियमसन, ऑकलैंड, 2022
  • 219 - डैरेल मिशेल, ग्‍लेन फिलिप्स, इंदौर, 2026*
  • 200 - टॉम लैथम, रॉस टेलर, वानखेड़े, 2017
  • 190 - स्टायरिस, रॉस टेलर, दंबुल्ला, 2010


यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली इंदौर में रचेंगे इतिहास! खतरे में पड़ा वीरेंद्र सहवाग और रिकी पोंटिंग का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय टीम का सीरीज जीतना तय! इंदौर का रिकॉर्ड जानकर फैंस हो जाएंगे गदगद
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153842

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com