प्रतापगढ़ के कुंडा के एक गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद जुटी भीड़। जागरण
संसू, जागरण, कुंडा (प्रतापगढ़)। दहेज लोभियों ने दहेज के लिए रविवार की सुबह एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। यह आरोप लगाते हुए विवाहिता के पिता ने कुंडा थाने में तहरीर दी। तबीयत खराब होने की जानकारी पर पहुंचे पिता ने बेटी को सीएचसी कुंडा ले गए, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पनाह नगर बरई है विवाहिता का मायका
पनाह नगर बरई कुंडा गांव निवासी 22 वर्षीय तनुजा पुत्री हरिश्चंद्र पटेल की शादी की शादी एक वर्ष पूर्व कोतवाली कुंडा के झलिहन का पुरवा तिलोरी निवासी राजेंद्र पुत्र भगत के हुई थी। बताते हैं कि एक पखवारा पूर्व तनुजा अपने मायके गई हुई थी। शुक्रवार को उसका पति हरिश्चंद्र उसे बुलाकर अपने घर ले गया था।
पिता ले गए अस्पताल, डाॅक्टर ने मृत बताया
रविवार की सुबह संदिग्ध परिस्थिति में तनुजा की हालत खराब हो गई। जानकारी हुई तो उसके पिता हरिश्चंद्र पटेल बेटी के घर पहुंचे और उसे सीएचसी कुंडा ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत बताया। बताया गया कि तनुजा के गले व पैर चोट के निशान मिले हैं। पिता ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। रविवार दोपहर घटनास्थल पर नमूला लेने के लिए विधि विज्ञाान प्रयोगशाला की टीम भी पहुंची। पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पति-ससुर हिरासत में, पुलिस कर रही पूछताछ
इस संबंध में कोतवाल कुंडा अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि पति समेत सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज नगर निगम की 365 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा, बना लिए गए हजारों आलीशान मकान, अब कसेगा शिकंजा
यह भी पढ़ें- प्रयागराज का आजाद पार्क, खुसरोबाग व IIIT होगा नो डाग जोन, गली-सड़कों व सार्वजनिक स्थलों से भी पकड़े जाएंगे आवारा कुत्ते |
|