प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पलवल। हथीन के एक गांव में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोपितों ने युवती काे उसके घर के बाहर से ही उठा लिया। फिर वे उसे एक फार्म हाउस में ले गए जहां पीड़िता को नशीला पदार्थ खिलाकर पांच लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
जबरन गाड़ी में खींच लिया
पुलिस को दी गई शिकायत में हथीन थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि वह घर पर ही रहती है। 14 जनवरी की रात वह अपने घर के गेट के बाहर कूड़ा डालने निकली थी। तभी वहां एक गाड़ी आकर रुकी, जिसमें अरबाज अपने साथियों सहबाज और बिल्ला के साथ मौजूद था। आरोपितों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और मुंह पर नशीला कपड़ा रखकर बेहोश कर दिया।
आरोपितों ने युवती के साथ मारपीट भी की
पीड़िता के अनुसार, जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में बंद थी, जिसे आरोपित फार्म हाउस बता रहे थे। वहां आरोपितों ने दो अन्य अज्ञात युवकों को भी बुला लिया। पांचों आरोपितों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने या शोर मचाने पर आरोपितों ने युवती के साथ मारपीट भी की।
15 जनवरी को सड़क पर छोड़ हो गए फरार
पीड़िता ने बताया कि उसके स्वजन अपने स्तर पर ही उसे तलाश रहे थे, जबकि आरोपित उसे अलग-अलग जगहों पर घुमाते रहे। 15 जनवरी को आरोपित उसे गांव के ही समीप सड़क किनारे छोड़कर भाग गए।
घर पहुंचकर पीड़िता ने स्वजन को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद 16 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। हथीन थाना प्रभारी हरीकिशन के अनुसार मामले में सभी आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस लगातार आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- राई में लिफ्ट के बहाने युवती से गैंगरेप से मचा हड़कंप, गांव के ही तीन युवक नामजद; एक गिरफ्तार |
|