एम्स के वैज्ञानिक से ठगी का मामला। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। एम्स में कार्यरत वैज्ञानिक को फर्जी दस्तावेजों के सहारे जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित वैज्ञानिक ने सतर्कता दिखाते हुए दस्तावेजों की जांच कराई। सच्चाई सामने आने पर मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।
इससे पहले भी आरोपितों ने नवंंबर 2025 में पीड़ित वैज्ञानिक को फर्जी दस्तावेज के सहारे शांतिकुंज इलाके में किसी दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपना बताकर 60 लाख रुपए में बेच दिया था। उस मामले में वसंतकुंज साउथ थाने में एफआइआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
दूसरे के नाम की जमान बेची
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. निखिल कुमार अपने परिवार के साथ मैदानगढ़ी एक्सटेंशन में रहते हैं। वह एम्स में बतौर वैज्ञानिक कार्यरत हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें अपना घर बनाने के लिए एक जमीन खरीदनी थी। इसके लिए उन्होंने अपने एक जानकार के माध्यम से भरत सिंह नाम के एक व्यक्ति से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें- गुरुओं पर बयान विवाद: भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने लगाया आप सरकार पर मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप
भरत सिंह ने उन्हें दिल्ली के महंगे इलाके में एक जगह दिखाई और 60 लाख रुपए में सौदा तय किया। पीड़ित ने उन्हें पैसे दे दिए। बाद में पता चला कि जो जमीन उन्हें दी गई है, वह भरत सिंह की नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति की है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस ने शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान पीड़ित को भरत सिंह के बेटे सुखदेव तंवर का फोन आया और उनसे 60 लाख रुपए की एवज में दूसरी जगह देने प्रस्ताव रखा। डा. निखिल को जगह दिखाई गई और उनके नाम पर दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा गया।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
इसी बीच पीड़ित ने जमीन के दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि यह जमीन भी आरोपियों की नहीं थी और इस जमीन का मालिकाना हक भी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर है। पीड़ित ने सुखदेव तंवर को फोन कर यह जानकारी दी तो आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए एफआइआर वापस नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।
जिसके बाद पीड़ित ने इस मामले की भी शिकायत पुलिस को दी। वसंजकुंज साउथ थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- विश्व पुस्तक मेले के अंतिम दिन ऑफर्स की बारिश, पढ़ाकू युवाओं ने स्टालों के बाहर लगा दी लंबी कतार |
|