जागरण संवाददाता, रामपुर। ठंड के कारण अवकाश के चलते बंद सभी विद्यालय मंगलवार से संचालित होंगे।
जिला अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जनपद में सुबह का तापमान कम होने एवं अत्यधिक कोहरे की स्थिति को कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के विद्यालयों का संचालन सुबह में 11 बजे से किए जाने के आदेश जारी किए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि यह आदेश बेसिक समेत सभी बोर्ड से जुडे स्कूलों में अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। इसके अतिरिक्त प्री प्राइमरी तथा आंगनबाड़ी केंद्र अभी अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे। |