LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 348
जागरण संवाददाता, बागपत। कोहरे ने रविवार की रात कहर बरपाया। तीन हाईवे पर 14 वाहन टकराए। इनमें एक बैल की मौत तथा 25 से अधिक लोग घायल हुए। अधिकतर घायल बगैर उपचार कराए लौटे। दुर्घटना स्थलों पर जाम लगा। पुलिस और हाईवे अथारिटी राहत बचाव कार्य में लगी रही।
ट्रक ने लगाए ब्रेक तो टकराते गए आठ वाहन
खेकड़ा : दिल्ली देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे के एलिवेटेड रोड पर सुबह करीब 8.20 बजे ग्राम हसनपुर मसूरी के पास दुर्घटना हुई। लोनी से बागपत की तरफ जा रहे ईंट लदे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे चल रहे दूसरे ट्रक को रोकने के लिए चालक ने ब्रेक लिए, लेकिन गति अधिक होने पर ट्रक आगे दौड़ते ईंट लदे ट्रक से टकरा गया। चालक आगे दौड़ता ट्रक लेकर निकल गया।
टकराए ट्रक में पीछे से आ रहे दिल्ली के प्रमोद बत्रा की कार ट्रक से टकराई। इसके बाद करीब छह वाहन आसपास में टकराते चले गए। दुर्घटना में नोएडा निवासी ईको चालक वेदराम, हाथरस निवासी रामनिवास, पाली निवासी गौरव चौहान, दिल्ली के नेहरू विहार निवासी जफरुद्दीन, पूजा कालोनी लोनी निवासी गेंदालाल के अलावा भी कई के वाहन टकराए। सवार सभी को मामूली चोट लगी।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर आवागमन सुचारु कराया। दुर्घटनास्थल के पास एक कार भी पलटी हुई मिली। कार कैसे पलटी और कार में कौन सवार थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। कार न तो इस दुर्घटना में पलटी है और न ही कार में सवार कोई व्यक्ति मौके पर मिला।
पुलिस ने कार रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार से मिले नंबर पर काल की तो मालिक लेखराज निवासी चंदावली फरीदाबाद ने बताया कि यह कार उसके भाई के पास है। इससे अधिक जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि कोहरे के कारण एलिवेटेड रोड पर दुर्घटना में आठ वाहन टकराए हैं। वहीं पलटी कार के बारे में जानकारी नहीं मिली।
बुग्गी से टकराकर पलटी कार
बागपत : शहर के पक्का घाट के पास स्थित इस्लामनगर कालोनी निवासी रिजवान ने बताया कि वह बैल-बुग्गी में बालू सप्लाई करता है। वह सुबह बालू लेकर अग्रवाल मंडी टटीरी जा रहा था।
मेरठ-बागपत-सोनीपत हाईवे पर सहकारी चीनी मिल बागपत के पास पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार से आई कार ने बुग्गी में टक्कर मार दी। कार पलटने से बैल की मौत हो गई।
रिजवान तथा कार में सवार तीन लोग चोटिल हुए। पुलिस ने कार चालक को पकड़ा, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। उधर कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार का कहना है कि हादसे के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।
रमाला : दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सहकारी चीनी मिल रमाला के सामने सुबह हादसा हुआ। एक किसान मिल में गन्ने डालकर जैसे ही अपना ट्रैक्टर-ट्राली लेकर हाईवे पर पहुंचे, तभी शामली की ओर से आई इनोवा कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।
इसी दौरान पीछे से आई दो अन्य कार भी इनोवा कार से टकरा गई। इस दौरान ट्रैक्टर की ट्राली सड़क पर पलट गई। हादसे में किसान समेत कई लोग घायल हो गए। किसान को अन्य किसानों ने बड़ौत अस्पताल भेजा तथा कार सवार खुद ही वहां से चले गए।
उधर रमाला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि दुर्घटना की जानकारी मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी लोग अपने गंतव्य हो रवाना हो गए। किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। |
|