जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मकान बिकवाने के नाम पर सात लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली गई। एसएसपी के आदेश के बाद थाना कुतुबशेर पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
छुटमलपुर की मुस्लिम कालोनी निवासी अब्दुल कुद्दस ने थाना कुतुबशेर में शिकायत देकर बताया कि उनका मुख्य मकान छुटमलपुर में हैं।बताया कि मकान का दानपत्र गुलबहार ने पत्नी नुसरत के नाम उपनिबंधक बेहट कार्यालय में पंजीकृत कराया था। पीड़ित को पड़ोसी रमजानी के जरिए मकान बिकाऊ होने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद आठ अक्तूबर 2023 को 14.40 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। अब्दुल का कहना है कि मकान लेने की बात होने के बाद 10 हजार रुपये फोन-पे और 11 अक्तूबर 2023 को 4.90 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से दिए गए। इस तरह पांच लाख रुपये बतौर बयाना अदा किए गए। नवंबर 2024 में विपक्षियों ने अपनी मजबूरी बताकर दो लाख रुपये नकद और ले लिए। सात लाख रुपये देने के बावजूद न तो बैनामा कराया गया और न ही मकान का कब्जा दिया गया।
पीड़ित ने कब्जा लेने का प्रयास किया तो विपक्षियों के अन्य परिजनों ने मकान पर अपना कब्जा बताते हुए साफ इनकार कर दिया। पंचायत में जनवरी 2025 तक रकम लौटाने का वादा किया गया, लेकिन इसके बावजूद रुपये वापस नहीं किए गए। एसएसपी के आदेश पर थाना कुतुबशेर पुलिस ने नुसरत, नमरा रोशनी और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ताले तोड़कर लाखों के जेवर चोरी
उधर, देवबंद की कासिमपुर रोड स्थित ग्रीन सिटी कालोनी निवासी अहकाम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शनिवार शाम भाई दाऊद मकान बंद कर अपनी पत्नी को लेने के लिए मोदीनगर गया था। रात के समय चोर मकान के ताले तोडक़र अंदर जा घुसे और अलमारी में रखे करीब तीन तौला सोने के आभूषण, हजारों रुपये कीमत के चांदी के जेवर और 35 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली।
चोरी से पहले चोरों ने आसपास के मकानों के दरवाजे बाहर से लाक किए ताकि कोई उनका विरोध न कर सके। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। |
|