search
 Forgot password?
 Register now
search

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे: जुलाई तक एक भाग हो जाएगा तैयार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से नोएडा एयरपोर्ट को जोड़ेगा

LHC0088 2 hour(s) ago views 980
  

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का एक भाग जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है।  



जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से लिंक होकर नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का एक भाग जुलाई तक पूरा होने की उम्मीद है। यह भाग एयरपोर्ट से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे तक का है। इस भाग का काम अंतिम चरण में चल रहा है।

पूरी उम्मीद है कि जुलाई के बाद शहर के लोग इस एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर सकेंगे। एयरपोर्ट तक शहर के लोग मिनटों में पहुंच सकेंगे। इसका सीधा असर पलवल के लोगों पर भी पड़ेगा। इसके बाद इसके दूसरे भाग यानी कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे से लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक के भाग को शुरू किया जाएगा। हालांकि इसका काम पूरा होने में अगले साल तक इंतजार करना होगा।

  

याद रहे मुख्यमंत्री के शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को फरीदाबाद में विभिन्न महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर अंतर-एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में इस परियोजना की अपडेट जानकारी ली गई। ढेसी ने आदेश दिया कि परियोजना का काम तेजी से पूृरा किया जाए।
मोहना में बन रहा है इंटरचेंज

मोहना गांव में एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाया जा रहा है। इसके लिए पिलर खड़े किए जा चुके हैं। अप्रोच सड़क बनाई जा रही है। इस इंटरचेंज से कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे कनेक्ट हो जाएगा। साथ ही इस इंटरचेंज का प्रयोग भी आसपास गांव के लोग कर सकेंगे। इंटरचेंज बनाने के लिए ग्रामीणों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा था। तब केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सिफारिश पर यहां इंटरचेंज बनाने को मंजूरी मिली थी। इसी एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा आठ किलोमीटर एलिवेटेड बनाया जा रहा है।
यमुना नदी पर बन रहा है पुल

एक्सप्रेसवे के लिए यमुना नदी पर पुल निर्माण तेजी से चल रहा है। यह पुल छह लेन बनाया जाएगा। यह पुल जून तक बन जाएगा। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे सेक्टर-65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से शुरू हो रहा है। 31 किलोमीटर लंबे इस मार्ग का सात किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश में और 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में बनेगा। फरीदाबाद के 12 गांव की जमीन अधिग्रहण हो चुकी है। एक्सप्रेस-वे पर कई जगह निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
हजार एकड़ जमीन का हुआ अधिग्रहण

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने नोएडा एयरपोर्ट से फरीदाबाद को जोड़ने के लिए गांव सोतई, मच्छगर, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेड़ा खुर्द, गढखेड़ा, नरहावली, छांयसा, हीरापुर, नरियाला, मोहना, बागपुर, नंगलिया, सोलड़ा, भोलड़ा की हजार एकड़ जमीन अधिग्रहण की है।
विभिन्न हाईवे होंगे सीधे कनेक्ट

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे सबसे पहले दिल्ली-मुंंबई एक्सप्रेस-वे से शुरू होगा। इसके बाद कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे से होते हुए सीधा नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कनेक्ट होगा।इस एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की भी कनेक्टिविटी होगी। यमुना एक्सप्रेस-वे के लिए भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग फरीदाबाद से भी ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे कनेक्ट होगा।
1660 करोड़ का है बजट

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का ठेका एपको इंफ्राटेक कंपनी को दिया गया है। इसके निर्माण पर 1660.50 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण करने वाली कंपनी ने कई जगह एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है है। दावा है कि अगले साल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे को छह लेन बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया जाएगा और इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे। इसके दोनों तरफ हरित पट्टी भी विकसित की जाएगी। मार्ग पूरी तरह से हरा-भरा दिखाई देगा।
यमुना नदी पर हो जाएंगे कई पुल

यमुना नदी पर मोहना में इस एक्सप्रेस-वे के लिए पुल बन रहा है। इससे पहले मंझावली मेंं पुल बन गया है। आवागमन शुरू होना बाकी है। केजीपी के लिए भी पुल बनाया जा चुका है। फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद की कनेक्टिविटी के लिए भी पुल बनेगा। मोहना में दो लेन पुल पहले ही बना हुआ है। कालिंदीकुंज के पास भी यमुना नदी पर पुल बना है।


परियोजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। इसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से बात हो गई है। जून के आखिर या जुलाई के पहले पखवाड़े में एक भाग का काम पूरा कर दिया जाएगा। - धीरज सिंह, परियोजना निदेशक, एनएचएआई


यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में घने कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, 8 डिग्री तक गिरा पारा; डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152347

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com