search
 Forgot password?
 Register now
search

बीसीसीएल के शेयर आज होंगे लिस्ट, निवेशकों की निगाहें मुनाफे पर

deltin33 3 hour(s) ago views 977
  

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड आइपीओ की लिस्टिंग।  



मृत्युंजय पाठक, धनबाद। कोल इंडिया की धनबाद स्थित अनुषंगी कंपनी- भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (Bharat Coking Coal Limited-BCCL) के शेयरों की आज सोमवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग होने जा रही है। लंबे इंतजार के बाद बीसीसीएल का आइपीओ निवेशकों को एक्सचेंज पर दिखाई देगा।

पहले यह लिस्टिंग 16 जनवरी 2026 को प्रस्तावित थी, लेकिन मुंबई में नगर निगम चुनाव (BMC चुनाव) के कारण बैंक और शेयर बाजार बंद रहने से कंपनी ने लिस्टिंग को आगे के लिए टाल दिया था। अब आज इसके शेयरों के स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।

बीसीसीएल के आइपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। 1,071 करोड़ रुपये के इस मेनबोर्ड आइपीओ को कुल 143.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जो निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है। रिटेल, क्यूआइबी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल सभी श्रेणियों में इस इश्यू को जोरदार रिस्पॉन्स मिला।
ग्रे मार्केट प्रीमियम से मिले मजबूत संकेत

बीसीसीएल के शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में भी खासा उत्साह देखने को मिला है। बाजार पर नजर रखने वाली वेबसाइटों के अनुसार, आईपीओ का लेटेस्ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 12.5 से 13.3 रुपये के बीच बना हुआ है। कुछ समय पहले यह प्रीमियम 16.25 रुपये तक भी पहुंच चुका था, जबकि न्यूनतम स्तर 9.25 रुपये रहा। मौजूदा जीएमपी के आधार पर शेयर के लिस्टिंग के समय करीब 50 से 57 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम केवल संकेतक होता है और वास्तविक लिस्टिंग इससे अलग भी हो सकती है।
IPO का प्राइस और निवेश का गणित

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड ने आईपीओ के लिए 21 से 23 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। ऊपरी स्तर यानी 23 रुपये प्रति शेयर पर यह इश्यू जारी किया गया। एक लॉट में 600 शेयर रखे गए थे, जिसके चलते रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 13,800 रुपये का निवेश करना पड़ा। कंपनी ने तय समय के अनुसार 14 जनवरी को शेयरों का अलॉटमेंट जारी कर दिया था।
‍BCCL IPO की संरचना और मैनेजमेंट

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, जिसमें 46.57 करोड़ शेयरों की पेशकश की गई थी। इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर IDBI कैपिटल मार्केट्स सर्विसेज लिमिटेड है, जबकि Kfin Technologies लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था। आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक खुला रहा।
कंपनी का कारोबार और बाजार में स्थिति

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड कोकिंग कोयला की माइनिंग और उत्पादन के क्षेत्र में सक्रिय है। यह देश की सबसे बड़ी कोकिंग कोल उत्पादक कंपनी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत के डोमेस्टिक कोकिंग कोल प्रोडक्शन में कंपनी की हिस्सेदारी लगभग 58.5 प्रतिशत रही है, जो इसकी मजबूत बाजार स्थिति को दर्शाती है।

अब निवेशकों की नजरें बीसीसीएल की लिस्टिंग पर टिकी हैं। मजबूत सब्सक्रिप्शन और बेहतर जीएमपी के चलते बाजार में उम्मीद है कि शेयर अच्छी शुरुआत कर सकता है, हालांकि अंतिम फैसला बाजार की चाल पर निर्भर करेगा।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
463802

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com