गोपाल सावंत का मां के साथ वीडियो वायरल। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में सड़क के किनारे सब्जी बेचने वाली एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। महिला अपने बेटे के गले लगकर रो रही है, लेकिन ये खुशी के आंसू हैं, जिसे देखकर इंटरनेट भी भावुक हो गया है।
दरअसल सिंधुदुर्ग के रहने वाले गोपाल सावंत ने जब अपनी मां को बताया कि वो केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का हिस्सा बन गया है, तो दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
मां को सुनाई खुशखबरी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सड़क किनारे जमीन पर सब्जी की दुकान लगाकर बैठी है। तभी गोपाल भागता हुआ मां के पास पहुंचता है और उनके पैरों में गिर पड़ता है। महिला गोपाल को उठाकर गले से लगा लेती है। गोपाल की बात सुनकर उसके आंसू छलक पड़ते हैं। दोनों एक-दूसरे को गले लगाकर रो रहे हैं।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर विलास कुडालकर नामक यूजर ने ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ मराठी भाषा में कैप्शन लिखते हुए विलास ने बताया, “पिंगुली के शेतकर वाडी के गोपाल सावंत का CRPF में देश सेवा के लिए चयन हो गया है। कुदल नगर पंचायत में फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली उनकी मां को ये खुशखबरी देते हिए एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है।“ View this post on Instagram
A post shared by Vilas Kudalkar (@vilas.kudalkar.52)
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
गोपाल के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। कई यूजर्स ने वीडियो पर शानदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “सचमुच आज उस मां की मेहनत का फल मिल गया। वो बहुत भाग्यशाली है कि उसे ऐसा बेटा मिला।“ दूसरे यूजर ने लिखा, “मेरी मां का कर्ज चुक गया है भाई, अब अपने माता-पिता का अच्छे से ख्याल रखना।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “हमें तुम पर गर्व है।“ |