LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 529
अमृत योजना ने बढ़ाई परेशानी, पेयजल भी हो रहा है दूषित
दो मकानों की कराई गई मरम्मत, दहशत में रह रहे हैं लोग
जागरण संवाददाता, बागपत। पांच महीने पहले अमृत योजना के अंतर्गत शहर की पट्टी चौधरान में बिछाई गई पेजयल पाइप लाइन लोगों के जी का जंजाल बन गई है। नई पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पुरानी पाइप लाइन के लीकेज से दुकान और मकानों में आईं दरारें और बढ़ी हाेती जा रही हैं। लोगों को आशंका है कि उनकी दुकान और मकान गिर भी सकते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
पट्टी चौधरान में पुराना स्थानकवासी के पास रहने वाले प्रमोद ने बताया कि उनके मकान में काफी दिनों से दरारें आ रही है। पहले घर के बाहर की दीवार में दरार आई, लेकिन अब घर में अंदर की दीवार में भी बड़ी दरार आ गई। रात के समय जागते रहते हैं कि कहीं दीवार न गिर जाए।
अनिल जैन ने बताया कि उनके मकान में भी बाहर और अंदर दीवारों में दरारें आ गई हैं। उनके साथ कई और मकानों की दीवारों में दरारें आ रही हैं। मोहल्ले में दो मकान आगे की ओर झुक गए थे, उनकी मरम्मत कराई गई है। आकाश का मकान भी झुकाव में है।
रहमूद्दीन ने बताया कि उनकी दुकान एक ओर झुक गई है और पीछे की दीवार गिरने के कगार पर पहुंच गई है। इसी के बराबर में समीर की कपड़े की दुकान हैं उसमें भी दरार आ गई है। दीवार से सीमेंट नीचे गिर रहा है। प्रदीप जैन और ब्रजेश ने अपने मकानों की मरम्मत करा ली हैं।
रास्ता उखड़ने से आवागमन में परेशान
पुराना स्थानकवासी में जिन मकान और दुकानों में दरारें आ रही है, पाइप लाइन में लीकेज ढूंढने और मरम्मत करने के लिए कई दिन से सड़क उखड़ी पड़ी है, जिससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी आ रही है। कई लोग चलते समय गड्ढे में भी गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
40 साल से ज्यादा पुरानी है पाइप लाइन
अनिल जैन, समीर, रहमूद्दीन, प्रमोद, आकाश आदि ने बताया कि गली में 40 साल से पहले पेयजल पाइप लाइन बिछी हुई थी जो जगह-जगह से लीकेज हाेती रहती थी। उसके ऊपर ही सीसी रोड बना दी गई और अब नई पाइन लाइन बिछा दी गई, इससे पुरानी पाइप लाइन कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गई। इनसे ही लीकेज की समस्या आ रही है।
नगर पालिका के ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने बताया कि मोहल्ले में एक मकान कई साल से बंद पड़ा था, लेकिन उसमें पानी की टोंटी खुली थी, जिससे पानी लीकेज होकर आसपास पहुंच रहा था। उसका पता लगाने के बाद कनेक्शन बंद करा दिया गया है। हालांकि गली में जो लिकेज मिली थी उसकी मरम्मत कराई जा रही है। |
|