UP School News
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश राज्य में ठंड एवं कोहरे में हल्के सुधार के बाद छुट्टियों को खत्म कर स्कूलों को ओपन कर दिया गया है। हालांकि, स्कूल के खुलने के साथ ही डीएम के आदेशानुसार टाइमिंग में चेंज किया गया है। कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर की ओर से जारी की गई नोटिस के मुताबिक 19 जनवरी 2026 से लेकर अगले आदेश तक स्कूलों को सुबह 10 बजे से ओपन किया जायेगा और 3 बजे स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है।
सभी बोर्ड स्कूलों पर लागू होगा नियम
जारी नोटिस के मुताबिक यह टाइमिंग इस जनपद के सभी बोर्ड (सीबीएसई/ आईसीएसई/ आईबी/ यूपी बोर्ड व अन्य) पर समान रूप से लागू रहेगा।
इन जनपदों में खुले स्कूल
मेरठ जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को 16 जनवरी से ही पुनः ओपन कर दिया गया था। हालांकि, प्रशासन ने यहां भी टाइमिंग सुबह 10 बजे से लेकर 3 बजे तक निर्धारित की है।
रामपुर में भी आज से खुले स्कूल
रामपुर जिले के सभी विद्यालयों को भी आज यानी 19 जनवरी से पुनः खोल दिया गया है। हालांकि, प्री-प्राइमरी, आंगनबाड़ी केंद्र अभी भी बंद रहेंगे।
इस जिले में एक माह बाद खुले स्कूल
राज्य के बिजनौर जनपद में एक महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से खुल गए हैं। कक्षा एक से आठ तक के छात्र सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल जाएंगे। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण 18 दिसंबर से स्कूल बंद थे। मौसम में सुधार को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बीएसए ने समय का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इन जनपदों के अलावा अन्य जिलों से आने वाले छात्र व अविभावक स्कूलों से संपर्क करके स्कूल खुलने की जानकारी एवं टाइमिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टीचर बनने के लिए बहुत से कोर्सेज हैं उपलब्ध, 12th या ग्रेजुएशन के बाद सीधे ले सकते हैं प्रवेश |
|