search
 Forgot password?
 Register now
search

भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी रंगे हाथों पकड़े; पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और मिले अहम सबूत

cy520520 3 hour(s) ago views 441
  

नारनौल पीएनडीटी प्राधिकरण ने भ्रूण लिंग जांच गिरोह का खुलासा किया। जागरण



विपिन कुमार, नारनौल। हरियाणा से सटी राजस्थान सीमा पर सक्रिय भ्रूण लिंग जांच गिरोह का नारनौल पीएनडीटी प्राधिकरण ने खुलासा किया है। डॉक्टर विजय यादव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की विशेष रेडिंग टीम ने भिवाड़ी के टपूकडा क्षेत्र में दबिश देकर छह आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ा, जो गर्भवती महिलाओं को अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। आरोपी 80 हजार रुपये में गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग बताने का सौदा कर रहे थे।

रेड के दौरान पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, मेडिकल उपकरण, चार कार, दो मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, वाट्सएस चैट, वीडियो रिकॉर्डिंग और डिजिटल भुगतान से जुड़े पुख्ता सबूत बरामद किए गए। थाना शहर नारनौल में पीसीपीएनडीटी एक्ट, बीएनएस और एनएमसी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुप्त सूचना से खुली परतें

जिला समुचित प्राधिकरण पीएनडीटी नारनौल को 24 दिसंबर 2025 को सूचना मिली थी कि हरियाणा की गर्भवती महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से राजस्थान के टपूकडा क्षेत्र में ले जाकर भ्रूण लिंग जांच कराई जा रही है। इसके बाद 16 जनवरी 2026 को जिला नोडल अधिकारी पीएनडीटी डॉ. विजय कुमार यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
डिकोय महिला बनाकर रचा गया जाल

सूचना की पुष्टि के लिए सरकारी योजना बेटी बचाओ के तहत महिला डिकोय तैयार की गई। गिरोह के संपर्ककर्ता से व्हाट्सएप काल व चैट के जरिये बात की गई, जिसमें 80 हजार रुपये में भ्रूण लिंग जांच का सौदा तय हुआ। फोन पे के माध्यम से तीन किस्तों में पूरी रकम ट्रांसफर कराई गई, जिसके स्क्रीनशॉट जांच टीम के पास सुरक्षित हैं।
नारनौल से टपूकडा तक चला पीछा

18 जनवरी को आरोपियों ने गर्भवती महिला को नारनौल के रघुनाथपुरा स्थित हनुमान मंदिर के पास बुलाया। वहां से महिला को अलग अलग वाहनों में बैठाकर टपूकडा ले जाया गया। पीएनडीटी टीम पूरे रास्ते आरोपियों का पीछा करती रही।

टपूकडा के मोहल्ला बड़ा बास स्थित एक मकान में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन से भ्रूण लिंग जांच की जा रही थी। महिला डिकोय के इशारे पर टीम ने मौके पर दबिश देकर तीन आरोपितों को पकड़ा।
एक और गर्भवती महिला भी मिली मौके पर

रेड के दौरान एक अन्य गर्भवती महिला भी मौके पर मौजूद मिली, जिसकी पहले जांच की जा चुकी थी। उसका पति मौके से फरार हो गया। बाद में मुख्य सौदागर को चरखी दादरी और एक अन्य आरोपी को सतनाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
दादरी और सतनाली से भी दबोचे गए आरोपी

मुख्य सौदागर को चरखी दादरी के कादमा गांव निवासी बिरेंद्र को दादरी से तथा एक अन्य आरोपित सुनील को सुरेहती पलालनिया सतनाली से दबोचा गया। वहीं इनके अलावा जिले के हमिंदपुर निवासी जितेंद्र, राजस्थान के कोटपुतली के गांव कंवरपुरा निवासी धर्मवीर, कोटपुतली के मोहल्ला बड़ा बास निवासी आनंद जांगिड़, वहीं महेंद्रगढ़ जिले के मुंडियाखेड़ा निवासी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों को नारनौल लाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- देशभर में ATM लूटने निकले मेवात गिरोह का भोपाल में पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार, गैस सिलेंडर व टूलकिट देखकर पुलिस भी हैरान

आरोपियों के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की धारा 3, 3बी, 4, 5, 6, 18, 29, नियम 3ए, 9, 10, 18 के अलावा बीएनएस की धारा 318, 61 और एनएमसी एक्ट की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150145

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com