search
 Forgot password?
 Register now
search

यूपी के इस जिले में VB-G RAM G योजना के तहत सृजित होंगे 50 लाख मानव दिवस, श्रमिकों को मिलेगा रोजगार

LHC0088 2 hour(s) ago views 433
  



चालू वित्तीय वर्ष में 27 लाख मानव दिवस को ही मिली थी स्वीकृति


जागरण संवाददाता, बिजनौर। विकसित भारत जी राम जी योजना के अंतर्गत जिले में अगले वित्तीय वर्ष में 50 लाख मानव दिवस सृजित किए जाएंगे। विभाग ने ब्लाक के अनुसार सभी ब्लाक का लक्ष्य आवंटित कर दिया है। ब्लाक के अनुसार ही श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा।

मानव दिवस की सूची शासन को भेज दी गई है। इसकी स्वीकृति मिलने पर अप्रैल से गांवों में श्रमिकों को काम मिलने लगेगा।देहात के लोगों को गांवों में ही रोजगार दिलाने के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना संचालित थी। अब केंद्र सरकार ने इसका नाम बदलकर विकसित भारत जी राम जी कर दिया है।

योजना में पहले श्रमिकों को 100 दिन रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा जाता था जिसे बढ़ाकर अब 125 कर दिया गया है। हालांकि सभी श्रमिकों के लिए यह लक्ष्य नहीं रखा जाता है। दो से ढाई हजार श्रमिकों को ही 100 दिन रोजगार का लक्ष्य रहता है।

चालू वित्तीय वर्ष में मानव दिवस में भारी कटौती की गई थी। केवल 27 लाख मानव दिवस ही सृजित करने की स्वीकृति मिली थी। लेकिन इस वर्ष 50 लाख मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में 1.85 लाख श्रमिक विभाग में क्रियाशील है। इन श्रमिकों को 50 लाख दिन रोजगार मिलने की पूरी संभावना है। ब्लाक वार मानव दिवसों का भी आवंटन कर दिया गया है।

आवंटित मानव दिवस
ब्लाकश्रमिकमानव दिवस
अफजलगढ़19788650000
स्योहारा16479450000
धामपुर12846400000
हल्दौर16526400000
जलीलपुर21346450000
किरतपुर8894300000
कोतवाली23206650000
देवमल16194400000
नजीबाबाद20779650000
नहटौर12994300000
नूरपुर16081350000
योग1851285000000


नोट: ये मानव दिवस अगले वित्तीय वर्ष के लिए हैं।


अगले वित्तीय वर्ष के लिए मानव दिवस की सूचना शासन को भेज दी गई है। उम्मीद है कि इसे स्वीकृति मिल जाएगी। श्रमिकों को गांव में चलने वाली योजनाओं में काम दिलाया जा रहा है।

-आरबी यादव, उपायुक्त, स्वत: रोजगार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152440

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com